मुरादाबाद

दो बकरों का लिए हुआ था युवक का क़त्ल,पुलिस ने ऐसे खोला राज

-36 घंटे में ही सुलझा लिया गया।
-क़त्ल महज दो बकरों के लालच में किया गया था।
-खुलासा मृतक की मोबाइल कॉल डिटेल से हुआ।

मुरादाबादJul 05, 2019 / 09:27 am

jai prakash

दो बकरों का लिए हुआ था युवक का क़त्ल,पुलिस ने ऐसे खोला राज

मुरादाबाद: शहर के कटघर थाना क्षेत्र में दो जुलाई की रात एक युवक का शव बोर में बरामद हुआ था। जिसमें पुलिस ने ह्त्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू की। जिसे महज 36 घंटे में ही सुलझा लिया गया। युवक का क़त्ल महज दो बकरों के लालच में किया गया था। इसका खुलासा गुरूवार को पुलिस ने किया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जिन बकरों के लिए क़त्ल हुआ था वो भी पुलिस ने बरामद कर लिए। जबकि घटना में इस्तेमाल लूना भी बरामद कर ली है। घटना का खुलासा मृतक की मोबाइल कॉल डिटेल से हुआ।

यह भी पढ़ें:- 5 जुलाई 2019 शुक्रवार का मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि का राशिफल

बकरे के लिए हुआ क़त्ल

 

एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि पकड़े गए हत्यारोपी का नाम अर्शद अली पुत्र अशरफ अली निवासी रहमतनगर करूला गली नंबर एक है। दो जुलाई को पशु व्यापारी फैजान निवासी मैनाठेर ने रहमतनगर करूला को दो बकरे 55 हजार रुपए में बेचे थे। पांच सौ रुपए मौके पर ही अर्शद ने फैजान को दिए थे। बाकि पैसे लेने के लिए फैजान को घर करूला बुलाया था।

यह भी पढ़ें:- TMC सांसद नुसरत जहां के जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने पर उलेमा ने कही ऐसी बात, सुनकर उड़ जाएंगे होश

दिया जहर

पुलिस के मुताबिक घर आने पर ही अर्शद फैजान को कुछ दूरी पर स्थित खंडहरनुमा फैक्ट्री ले गया। वहां पहले से जहर मिली हुई कोल्ड ड्रिंक फैजान को पिला दी। पांच मिनट के भीतर ही फैजान की मौत हो गई। इसके बाद अर्शद ने शव को बोरे में बंद किया। लूना में लादकर कटघर के गोट गांव स्थित निर्माणाधीन दुकान के अंदर फेंक आया।

यह भी पढ़ें:- 50 हेक्टेयर जमीन को कराया गया कब्जामुक्त, भारी पुलिस बल के आगे विरोध
पड़ा ठंडा

हैरान है हर कोई

अर्शद की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग की गई लूना गाड़ी, दो बकरे, कोल्ड ड्रिंक । की बोतल, जहरीला पदार्थ बरामद हो गया। मौत की वजह से हर कोई हैरान है।

Hindi News / Moradabad / दो बकरों का लिए हुआ था युवक का क़त्ल,पुलिस ने ऐसे खोला राज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.