मुरादाबाद

थाने को भगवा रंग में रंगने के बाद एसपी ने दिया हंसते हुए चौंकाने वाला बयान

अमरोहा देहात के थाने का रंग ग्रे रंग से और बीच मे लाल रंग की पट्टी थी। प्रभारी ने लाल रंग की पट्टी हटवाकर भगवा रंग कर दी।

मुरादाबादOct 13, 2018 / 10:01 am

jai prakash

थाने को भगवा रंग में रंगने के बाद एसपी ने दिया हंसते हुए चौंकाने वाला बयान

अमरोहा : सूबे में सरकार बदलने के बाद कई सरकारी इमारतों का रंग बदलने का मामला सामने आया। जिसमें स्कूल, तह्सील ,ब्लाक भी शामिल रहे लेकिन अब अमरोहा में थाने को ही भगवा कलर दिया गया। वहीँ जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक से इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने बड़ा ही अटपटा से जबाब देते हुए इसे हंसते हुए टाला और मीडिया कर्मियों से ही बोल दिया कि आप ही बताओ कौन सा रंग होना चाहिए। वहीँ विपक्षी पार्टियों ने इस पर सरकारी अधिकारीयों और पुलिस कर्मियों की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाये हैं,उनके मुताबिक पुलिस जैसे संस्थान में पारंपरिक पुलिस का रंग बदलना अच्छा संकेत नहीं है।

डिप्‍टी सीएम मौर्य से भोजन माताओं ने कर दी ऐसा मांग कि वह सिर झुकाकर चुपचाप निकल गए

इस थाने का रंग बदला

 

अमरोहा जिले के अमरोहा देहात के थाना प्रभारी राजीव शर्मा भी अपने आपको पीछे क्यों रखते। दीपावली का समय रंगाई पुताई कराने का बहाना मिल गया और थाने पर भगवा रंग चढ़वा दिया। अमरोहा देहात के थाने का रंग ग्रे रंग से और बीच मे लाल रंग की पट्टी थी। लेकिन थाना प्रभारी ने लाल रंग की पट्टी हटवाकर भगवा रंग की कर दी। जबकि अमरोहा जिले के बाकी थानों के रंग पुराना वाला ही है। ऐसा क्या है जो बिना किसी मानक के थानों में अपनी मर्जी से रंग करवाया जा रहा है। अगर मुरादाबाद जिले के थानों की बात करे तो यहा सभी थाने सफेद रंग और पीली पट्टी से रंगे है।

Navratri 2018: अगर हैं निराश और चारों तरफ लग रहा है अंधेरा तो आज करें इन मंत्रों कके साथ पूजा

 

एसपी ने दिया चौंकाने वाला जबाब

वहीँ जब एसपी अमरोहा विपिन ताडा से इस बारे में पूछा एसपी साहब ने कहा कि अगर थाने पर पुलिस का रंग रहेगा तो लोग थाने आने से डरेंगे, दीपावली और दशहरे का समय है। इसलिए रंगाई पुताई करायी जा रही है। उलटा पत्रकारो से ही पूछ लिया कि अच्छा तुम ही बताओ कि थाने पर कौन सा रंग होना चाहिए। फिर जोरदार ठहाके लगाकर हसने लगे मानो जैसे थानों को अपनी मर्जी से रंगाई कराने और भगवा रंग चढ़वाने पर सरकार ने किसी इनाम देने की घोषणा कर दी हो।

Hindi News / Moradabad / थाने को भगवा रंग में रंगने के बाद एसपी ने दिया हंसते हुए चौंकाने वाला बयान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.