Ghaziabad धारा—144 के बाद भी धरने पर बैठे लेखपालों पर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, 10 को किया निलबिंत बता दें कि गुरुवार को नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में लोग सड़कों पर उतरे। यहां के संभल और लखनऊ में हिंसक वारदात हुई। संभल में उपद्रवियों ने बसों में तोड़फोड़ की गई। शुक्रवार को नमाज को देखते हुए मुरादाबाद मंडल में हाई अलर्ट जारी किया गया। लखनऊ से पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने डीएम, एसएसपी समेत भारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंंने लोगोंं से शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की। इसके अलावा जिले मेंं पैरामिलट्री फोर्स भी तैनात कर दी गई है। जिले को चार जोन में बांटा गया है। मुरादाबाद मंडल के रामपुर, संभल, अमरोहा जिलों में भी जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
दरअसल, शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए चप्पे—चप्पे पर पुलिसबल तैनात किया गया है। उधर, मुरादाबाद लोकसभा सीट से सांसद ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने का ऐलान किया है। उन्होंंने नमाजियों से काली पट्टी बांधकर मजिस्द में नमाज पढ़ने की अपील की है। साथ ही घरों में महिलाओं से काले गुब्बारे आसमान में छोड़ने की अपील भी सांसद की तरफ से की गई है। उन्होंने एक्ट के विरोध के दौरान कानून व्यवस्था का पालन करने और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील लोगों से की है।