मुरादाबाद

लुटेरों की इस चूक से हुआ 33 लाख की लूट का खुलासा

एसएसपी जे रविन्द्र गौड ने घटना का अनावरण करते हुए लूट की रकम में से 32 लाख रुपये बरामद दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है

मुरादाबादMay 19, 2018 / 02:56 pm

jai prakash

लुटेरों की इस चूक से हुआ 33 लाख की लूट का खुलासा

मुरादाबाद: बीती पांच मई को शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दोपहर में उस वक्त हडकंप मच गया था। जब पीलीकोठी स्थित एक्सिस बैंक के बाहर से लुटेरों ने कैश वैन में 33 लाख कैश से भरा बैग कपनी कर्मचारी से लूट कर फरार हो गए थे। इस घटना से पुलिस की खासा किरकरी भी हुई थी,क्यूंकि तमाम चेकिंग पॉइंट्स के बावजूद लुटेरे भागने में कामयाब हो गए थे। सिवाय कुछ जगह के सीसीटीवी फुटेज के अलावा पुलिस के पास कोई रास्ता नहीं था। इसलिए भी चुनौती बड़ी थी। आज एसएसपी जे रविन्द्र गौड ने घटना का अनावरण करते हुए लूट की रकम में से 32 लाख रुपये बरामद दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि चार आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

कैरानाा उपचुनाव: लोकदल अध्यक्ष ने अजीत सिंह पर लगाया इतना गंभीर आरोप कि मच गई खलबली

संभल हादसा: मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा की

ये थे शामिल वारदात में

एसएसपी के मुताबिक घटना में शामिल पांचो अभियुक्त बेहद शातिर और प्रोफेशनल हैं। वे न सिर्फ यहां बल्कि कई राज्यों के साथ नेपाल और भूटान में भी कैश लूटने की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्त में आया आरोपी नरेश पुत्र भारत सिंह कानपूर शहर का रहने वाला है। जबकि फरार आरोपी सभी पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाई गुड़ी के रहने वाले हैं। इनमें मनोज,बिजेंद्र,अमर और वीरेन शामिल हैं।

रेलवे में सामने आया बड़ा भ्रष्टाचार, सच्चाई जानकर आपका भी खौल जाएगा खून

नहीं हो रही किसानों की मांग पूरी, पानी की टंकी पर चढ़े किसान, प्रशासन के हाथ-पांव फूले

ऐसे करते थे वारदात

पुलिस के मुताबिक आपस में सभी रिश्तेदार हैं। और बिना हथियार के इसी तरह टारगेट कर अपना शिकार बनाते हैं। लूट के बाद वहां नहीं ठहरते और अपना ठिकाना बदल देते हैं। जिससे इन्हें आसानी से नहीं पकड़ा जा सके। लूट के बाद इन चारों ने नरेश से सम्पर्क किया था और उसे लूट की रकम देकर कानपूर रवाना होने की बात कह गए थे।

2019 लोकसभा चुनाव में दस्यू सुंदरी सीमा परिहार इस केंद्रीय मंत्री के सामने ठोकेंगी ताल

तीन युवकों ने चलती कार में पहले एक युवती को किया अगवा, फिर पिलाया नशीला पदार्थ इसके बाद किया…

स्थानीय स्तर पर मिली थी मदद

यही नहीं पुलिस के मुताबिक इन्हें स्थानीय स्तर पर भी मदद मिलती है। इसीलिए इस घटना में भी इन्हें जानकरी मिली थी और ये महज दस मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। इनके और साथियों की भी तलाश की जा रही है।

सीसीटीवी ने निभाई अहम् भूमिका

इसके अलावा पुलिस ने ये बताने से मना कर दिया है कि पुलिस इन तक पहुंची कैसे। उसके मुताबिक ये आरोपी इस चीज का फायदा उठा सकते हैं। इसलिए चार्जशीट सीधे कोर्ट में पेश की जायेगी। घटना के खुलासे में सीसीटीवी फुटेज की अहम् भूमिका बताई जा रही है। उसमें एक आरोपी का चेहरा साफ़ दिखा। जब उसके बारे में पता किया गया तो उसका एक रिश्तेदार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में मिला। जिसने उसकी पहचान की। फ़िलहाल अब पुलिस सभी फरार आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का नगद पुरुष्कार भी दिया गया है।

Hindi News / Moradabad / लुटेरों की इस चूक से हुआ 33 लाख की लूट का खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.