DM ऑफिस पर सिख समाज की महिलाओं ने संकीर्तन कर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन
ये पूरा मामला
यहां बता दें कि कटघर थाना क्षेत्र में एकता विहार के रहने वाले मुहम्मद आकिब के मुताबिक रामपुर दोराहे से पांच सौ मीटर दूर टाइल्स के शोरूम पर डाका डाले जाने की जानकारी देर रात ही हो गई। क्यूंकि वहां मौजूद उनके बड़े पापा जाहिद हुसैन ने मोबाइल फोन से डकैतों के शोरूम में आने की सूचना परिजनों को दी थी। इसके तत्काल बाद वह, परिजनों संग एकता विहार से रामपुर दोराहे की ओर भागा। काशीपुर तिराहे पहुंचने पर असलहाधारी पुलिस के दो जवान मिले। उन्हें शोरूम में डकैतों के होने की सूचना इस उम्मीद में दी कि बदमाश मौके से पकड़े जाएंगे। दोनों पुलिस कर्मियों के साथ वह शोरूम के करीब पहुंचे। अंदर से चीखने व चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।
CAA के समर्थन में उतरे सैकड़ों मुस्लिम, बोले- अब सभी मुस्लमानों का डर और गलतफहमी करेंगे दूर
पुलिस वालों ने नहीं दिखाई हिम्मत
जिस पर परिजनों ने अंदर बदमाशों को ललकार लगाई, साथ ही पुलिस से आगे बढ़ने को कहा, लेकिन पुलिस वालों ने हिम्मत नहीं दिखाई। जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फायरिंग कर दी, जिससे पुलिस वाले भाग खड़े हुए। तब तक बदमाश मौका पाकर वहां से भाग गए।
Shadi Ka Laddu खाने के लिए रहिए तैयार, अगले 6 महीने में बन रहे 52 शुभ मुहूर्त
आधा घंटे तक की लूटपाट
बदमाश शोर रूम से 42 हजार रूपए और मोबाइल फोन लूट ले गए, सीसीटीवी में सात बदमाश कैद हो गए हैं। सभी की कद काठी एक जैसी थी और कम उम्र के लग रहे थे। हैरानी तब हुई इस सनसनीखेज वारदात को पुलिस ने महज चोरी में दर्ज किया। बदमाश करीब शोरूम के अंदर आधा घंटे तक अंदर रहे और लूटपाट करते रहे। घटना में सभी बदमाश नंगे पैर थे लिहाजा वे भागने की पूरी तैयारी से आए थे।
मामले की होगी जांच
इस मामले में एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।