यह भी पढ़ें आदमखोर: 60 मीटर तक बच्चे को घीसटते ले गया यह जंगली जानवर, फिर नोंच नोंच कर एेसे किया शिकार दामाद ने की सास की हत्या, वजह जान चौंक जाएेंगे आप सीडी को लखनऊ प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया था। जांच से पुष्टि हुई कि सीडी में आवाज आजम खां की ही थी। मुकदमे की विवेचना कर रहे सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आशीष कुमार शुक्ला ने आजम के बयान दर्ज किए थे। पुलिस कप्तान डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि मामले की जांच पूरी हो चुकी है, जिसके आधार पर मुकदमे में पूर्व मंत्री को आरोपी पाया गया है और उनके खिलाफ चार्जशीट लगाई है।
यह भी पढ़ें मेरठ में बेखौफ बदमाशों ने बाप-बेटे को मारी गोली, दोनों की हालत गंभीर जल्द ही यूपी के इन दो जिलों को कनेक्ट करेगी मेट्रो देखें वीडियो पुलिस औऱ बदमाशों के बीच मुठभेड़ में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां
देखें वीडियो सरकारी सिस्टम से परेशान जवान बहा रहा आंसू इन बयानों को लेकर भी विवादों में रहे हैं आजम 1- ग्रेटर नोएडा के दादरी में हुए अखलाक हत्याकांड पर विवादित बयान देते हुए आज़म ने कहा था कि गोभक्त आज के बाद किसी भी होटल के मीनू में बीफ का रेट न लिखने दें। अगर ऐसा होता है तो सभी फाइव स्टार होटलों को बाबरी मजजिद की तरह ढहा दिया जाए।
2- आजम खान ने पीएम मोदी को लेकर भी एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुत्ते के बच्चे के बड़े भाई हमें तुम्हारा गम नहीं चाहिए। दरअसल मोदी ने एक इंटरव्यू में एक विदेशी मैग्जीन के सवाल के जवाब में कहा था, कि अगर आपकी कार के नीचे कुत्ते का बच्चा भी आता है तो दुख होता है। आजम ने मोदी के कुत्ते वाले बयान को मुस्लिमों से जोड़ते हुए ये विवादित बयान दिया था।
3- आजम ने बुलन्दशहर रेप केस पर कहा था कि ये किसी राजनीतिक पार्टी का कार्य लगता है। सत्ता की लोभी पार्टियां किसी भी हद तक जा सकती हैं। इसी बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आजम को फटकार लगाते हुए 3 हफ़्तों के अंदर जवाब मांगा।