मुरादाबाद

यूपी के इस शहर से भारी मात्रा में बरामद हुआ मौत का सामान,दो लोग गिरफ्तार

कोतवाली की पुलिस ने कारतूस और तमंचे समेत आरोपी को लिया कस्टडी में

मुरादाबादJun 26, 2018 / 09:07 pm

Iftekhar

यूपी के इस शहर से भारी मात्रा में बरामद हुआ मौत का सामान,दो लोग गिरफ्तार

रामपुर. कोतवाली शाहबाद पुलिस ने खंडहर से दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 315 बोर की 120 कारतूस, दो तमंचे और एक 32 बोर का पिस्टल बरामद किया है। गिरफ्तार युवक गुन्नौर और रामपुर ज़िले की तहसील शाहाबाद के रहने वाले हैं। एसपी विपिन ताडॉ ने प्रेस वार्ता करके मीडिया को बताया की गिरफ्तार युवकों में एक गुन्नौर का है, जो मुरादाबाद जिले के सम्भल में प्राइवेट गन हाउस में नोकरी करता था। जबकि उसका दोस्त बेरोजगार था, जिसे साथ में लेकर यह दोनों दोस्त मौत के समान को बेचते थे। अभी तक कि जानकारी में पता चला है कि गुन्नौर में रहने वाले शख्स का नाम योगेंद्र उर्फ सोनू है, जबकि उसके साथी का नाम अभय जोशी उर्फ विकास जोशी है। बताया जाता है कि यह दोनों मिलकर लंबे समय से अवैध अस्लहों की तस्करी करते थे, जिन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार करने मेें पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।

यह भी पढ़ें
हज यात्रा पर लगाए गए कई प्रतिबंध, मुसलमानों में फैली बेचैनी

पकड़े गए दोनों युवकों के कब्जे से 32 बोर के 60 ज़िंदा कारतूस, जबकि 315 बोर के 60 कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा तो तमंचे 12 बोरऔर 315 बोर समेत एक 32 बोर का पिस्टल भी मिले हैं। एसपी विपिन ताडॉ ने मीडिया को बताया कि गुन्नौर निवासी योगेंद्र मुरादाबाद के संभल में गन हाउस की दुकान पर नोकरी करता था। वहां से कारतूस चुराकर यह लाता था, जिन्हें मार्केट में बेचकर धन कमाता था। इसके अलावा अपने धंधे को और आगे बढ़ाने के लिए उसने अपने एक साथी की मदद ली, जो अवैध तमंचा बनाने का काम करता था । यह दोनों मिलकर मार्केट में लोगों को मौत का समान बेचकर अपनी जीविका चलाते थे।

यह भी पढ़ेंः UP के इस शहर में 20 एसओजी और पुलिसकर्मियों के हथियार छीनकर बनाया गया बंधक

गिरफ्तार युवकों का जाल कहां-कहां फैला हुआ है। इसकी अलग से जांच करवाई जा रही है। एसपी ने बताया कि इन आरोपियों ने यह बात हमें बताई कि यहां से कारतूस चोरी करते थे। वहां के पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर आरोपी के बयान की जांच करवाई जाएगी, ताकि उस दुकान मालिक को पता चले कि उनके नोकर ने उनकी दुकान में बिक्री को रखे कारतूस चुरा कर बेच दिये हैं।

Hindi News / Moradabad / यूपी के इस शहर से भारी मात्रा में बरामद हुआ मौत का सामान,दो लोग गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.