यह भी पढ़ें VIDEO: Panipat को लेकर जारी हुई चेतावनी, ‘किसी भी सिनेमा घर में चली फिल्म तो कर देंगे आग के हवाले’
ऐसे हुआ शक
एसएसपी अमित पाठक (IPS Amit Pathak) ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 12.21 बजे एसएसपी के मोबाइल पर कॉल आई। रिसीव करने पर उधर से स्वयं को केन्द्रीय मन्त्री मुख्तार अब्बास नकवी नकवी (Union Minister Mukhtar Abbas Nakvi) बताकर प्रोफेशनल तरीके से बात की गयी। एसएसपी को बात का लहजा कुछ अजीब सा लगा तो उन्होंने जांच शुरू करा दी। मुख्तार अब्बास नकवी की वीडियो यूटयूब (Youtube) पर देख कर उनकी आवाज का मिलान करने पर कॉल फर्जी पाई गई। यही नहीं कॉल भी दिल्ली के बजाय मैनाठेर से की गयी थी।
यहां का है आरोपी
मैनाठेर पुलिस ने जांच पड़ताल कर अब्बास उर्फ बबलू पुत्र मुहम्मद शफी निवासी बहमन कॉलोनी, ग्राम महमूदपुर माफी, थाना मैनाठेर को गिरफ्तार कर लिया। जनपद में इस तरह का ये पहला मामला है, वहीँ खुद एसएसपी ने सभी को इस तरह की फेक कॉल से सावधान और सतर्क रहने की बात कही है।