मुरादाबाद

स्कूटी सवार महिला से टकराने के आरोपी घोड़े को गिरफ्तार कर फंसी पुलिस

पुलिस ने उठाया अजीबोगरीब कदम

मुरादाबादFeb 06, 2018 / 06:10 pm

Iftekhar

मुरादाबाद. जनपद में सड़क हादसे के बाद एक अनोखा मामला मंगलवार को देखने को मिला। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पार्कर रोड पर हुए सड़क हादसे के बाद पुलिस के सामने अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। दरअसल सड़क पर एक घोड़ा सामने से आ रही एक स्कूटी से सवार महिला से टकरा गई। हादसे के बाद स्कूटी सवार महिला घायल हो गयी और उसने पुलिस को मामले की शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस ने घोड़े के मालिक को चौकी पर बुला लिया। इस दौरान हादसे का जिम्मेदार घोड़ा भी चौकी पर बंधा रहा। घोड़े को पुलिस के सामने पेश करने के बाद मौके पर अजीब स्थिति बनी रही। पुलिस वाले को ये समझ में नहीं आ रहा था िक किस दारा में मुकदमा दर्ज किया जाए। लिहाजा, पुलिस ने समझौता कराकर मामले को रफा-दफा कर दिया।

यह भी पढ़ेंः Auto Expo 2018: नोएडा कार एक्सपो में दिखाए जाएंगे रोमांचक स्टंट

मुरादाबाद के सिविल लाइन स्थित रेल चौकी पर खड़ा इस घोड़े को देखकर आप चौक सकते हैं। दरअसल, एक शादी समारोह के लिए जा रहे इस घोड़े पर आरोप है कि इसने स्कूटी सवार एक महिला को टक्कर मार दी। इसके बाद महिला घायल हो गई। इसके बाद घोड़े की टक्कर से घायल हुई महिला ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया और कार्रवाई करने की मांग करने लगी। महिला की शिकायत पर पुलिस घोड़े ओर उसके मालिक को लेकर चौकी पर पहुंच गई। इस दौरान चौकी के गेट के सामने घोड़े को बांधकर दोनों पक्षों से बातचीत की गई तो दोनों पक्षों में समझौता हो गया। समझौते के बाद दोनों पक्ष मौके से चले गए और घोड़ा भी अपने मालिक के साथ शादी समारोह के लिए निकल पड़ा।

यह भी पढ़ेंः कार लूटने के लिए इस शख्स ने अपनया ऐसा तरीका, जानने के बाद आपकी संवेदनाएं भी हो जाएंगी खत्म

यह भी पढ़ेंः ताबड़तोड़ मुठभेड़ से थर्राया मुजफ्फरनगर, 3 बदमाश घायल

 

 

मामला सुलझ जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली, क्योंकि अगर महिला मुकदमे के लिए अड़ जाती तो फिर पुलिस किन धाराओं में मुकदमा दर्ज करती। ये सबसे बड़ा सवाल है। बहरहाल, दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद मामला सुलझा लिया गया, लेकिन घोड़े की चौकी पर अनोखी पेशी शहर में चर्चा का विषय जरूर बन गई।
Video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Hindi News / Moradabad / स्कूटी सवार महिला से टकराने के आरोपी घोड़े को गिरफ्तार कर फंसी पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.