मुरादाबाद

खुद को सीएम योगी समेत इन नेताओं का बताता था करीबी, पुलिस के नाम पर करने लगा ये काम, जानिए क्या

Highlights -थाना प्रभारी के नाम पर की ठगी -लोगों को अपने फोटो दिखाकर लेता था झांसे में -छजलैट पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुरादाबादSep 26, 2019 / 08:00 pm

jai prakash

मुरादाबाद: छजलेट थाना पुलिस ने मोहित राणा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मोहित राणा पर आरोप है कि उसने जनपद रामपुर से छजलेट क्षेत्र में अपने पारिवारिक विवाद के संबंध में थाने आए ग्राम प्रधान सुमित चौधरी से थाना अध्यक्ष के नाम पर 20 हज़ार रुपये ले लिए। मोहित राणा इतना शातिर है, कि उसने चुनावी जनसभाओं के दौरान मुरादाबाद आये भाजपा के नेताओं के साथ अपने फोटो खिंचवा लिए। जिसको वो अपनी सोशल साइट फेसबुक व व्हाट्सएप पर डीपी लगा कर इस्तेमाल कर रहा था। जिससे लोग उसके झांसे में आ जाएं , और वो पुलिस अधिकारियों के नाम पर वसूली करता रहे।

स्कूल संचालक के बेटे ने 10वीं के छात्र के साथ की ऐसी करतूत, वीडियो वायरल हाेने पर परिजनों को लगा पता

इन नेताओं के साथ फोटो
मोहित राणा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, फायर ब्रांड भाजपा नेता संजीव बालियान, मेयर मुरादाबाद विनोद अग्रवाल, राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ अपने फोटो खिंचवा कर उसे ऐसे लोगो को दिखाता था। जिससे सामने वाले को ये लगे कि वो भाजपा का कोई बड़ा नेता है।

‘सलमान खान का बाउंसर’ जब कपड़े उतार कर निकला सड़क पर तो दिखा ऐला नजारा

ग्राम प्रधान ने की शिकायत
फिलहाल पुलिस ने रामपुर जनपद के टांडा कोतवाली के रहने वाले ग्राम प्रधान सुमित चौधरी की तहरीर पर शातिर ठग मोहित राणा को गिरफ्तार कर लिया है। जहां से उसे अब जेल भेजा जा रहा है।

काला रंग होने के चलते मौलवी पति ने कर दी पत्नी की हत्या, परिजनों ने एसपी कार्यालय पर शव रखकर की ये मांग
शातिर है ठग
सीओ कांठ बलराम सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शिकायत मिली थी, जो जांच में सही पायी गयी। आरोपी के मोबाइल में कई नेताओं के साथ फोटो मिलें हैं। जिसको दिखाकर ही ये ठगी करता था। अभी इससे और पूछताछ की जाएगी।

Hindi News / Moradabad / खुद को सीएम योगी समेत इन नेताओं का बताता था करीबी, पुलिस के नाम पर करने लगा ये काम, जानिए क्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.