scriptSambhal: केमिकल से दूध बनाकर लोगों की सेहत से हो रहा था खिलवाड़, चार गिरफ्तार | Police arrest four person due to maiking chemical mix milk | Patrika News
मुरादाबाद

Sambhal: केमिकल से दूध बनाकर लोगों की सेहत से हो रहा था खिलवाड़, चार गिरफ्तार

Highlights -केमिकल से दूध बनाकर कर रहे थे सप्लाई -जंगल में बंद मैंथा फैक्ट्री में चल रहा था गोरखधन्धा -संभल सहित बिजनौर, बुलंदशहर में थी सप्लाई -स्थानीय खाद्य विभाग की भूमिका पर उठे सवाल

मुरादाबादJan 11, 2020 / 05:59 pm

jai prakash

milk_sambhal.jpg

संभल: जनपद के हयातनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने केमिकल से दूध बनाने का बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में केमिकल युक्त दूध और उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने इस गोरखधंधे के मास्टर माइंड समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। लोगों की सेहत खिलवाड़ का ये पूरा खेल जंगल में बंद पड़ी मेंथा फैक्ट्री में चल रहा था। वहीँ पुलिस के इस खुलासे ने स्थानीय खाद्य विभाग की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Nirbhaya के दरिंदों की फांसी से पहले पवन जल्लाद के साथ जेल में हो रहा ऐसा काम, बढ़ाई गई सुरक्षा भी

मुखबिर ने दी थी सूचना
केमिकल से बनाए जाने वाले नकली दूध से जुड़ा पूरा मामला यूपी के संभल जिले के हयात नगर थाना क्षेत्र का है। बीती रात्रि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की ग्राम गोहत के जंगल में बंद पड़ी मेंथा फैक्ट्री में केमिकल से नकली दूध बनाने का कारोबार चल रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से भारी मात्रा में नकली दूध के अलावा उपकरण बरामद किए हैं।

कैबिनेट मंत्री ने उड़ाया सपा अध्यक्ष का मजाक, बोले- फ्री हैं अखिलेश यादव, फिल्म ही देखेंगे

छह महीने से कर रहे थे ये काम
पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी करीब 6 माह से नकली दूध बनाने का कारोबार कर रहे थे। यह लोग केमिकल से नकली दूध बनाकर इसकी सप्लाई बुलंदशहर बिजनौर सहित तमाम जिलों में कर मोटा मुनाफा कर रहे थे। इनके पास से भारी मात्रा में मिलावटी दूध केमिकल्स आदि बरामद किए गए हैं। फिलहाल मास्टरमाइंड सहित सभी चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

धूप सेक रहे नमक व्यवसायी के सिर से अचानक बहने लगा खून, सीटी स्कैन में मिली गोली

खाद्य विभाग पर उठे सवाल
यहां बता दें कि संभल जिले में लंबे समय से मिलावटी दूध का कारोबार चल रहा है। खाद्य विभाग इस मामले में पूरी तरह से आंख बंद किए बैठा है। यही वजह है कि आम जनता मिलावटी दूध पीने को मजबूर है। फिलहाल पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से मिलावट खोरो में हड़कंप मचा हुआ है।

Hindi News / Moradabad / Sambhal: केमिकल से दूध बनाकर लोगों की सेहत से हो रहा था खिलवाड़, चार गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो