एसटी हसन बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में थे। उनको प्रधानमंत्री मोदी की मां की तबीयत बिगडने और उनको अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराने की जानकारी मिली। हीराबेन मोदी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर पर चिंता जताते हुए हसन ने कहा, मुझे उनके बीमार होने की जानकारी मिली है। अल्लाह पाक से दुआ करता हूं कि वो जल्द से जल्द अच्छी हो जाएं। वह सिर्फ पीएम मोदी की मां नहीं है। हम भी उन्हें मां ही मानते हैं।
”मां तो मां ही होती है”
एसटी हसन ने आगे कहा कि मां तो मां ही होती है, वो मेरी हों या पीएम की। हम तो यही चाहते हैं कि हमारे बुजुर्गों का साया हम पर बना रहे और हीराबेन भी जल्द स्वस्थ होकर लौटें।
एसटी हसन ने आगे कहा कि मां तो मां ही होती है, वो मेरी हों या पीएम की। हम तो यही चाहते हैं कि हमारे बुजुर्गों का साया हम पर बना रहे और हीराबेन भी जल्द स्वस्थ होकर लौटें।
अखिलेश ने भी की हीराबेन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी की मां हीराबेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी की मां हीराबेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
यह भी पढ़ें
नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण देने के लिए आयोग का गठन
पीएम मोदी ने जाना मां की सेहत का हाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीएम ने बुधवार को अस्पताल पहुंच मां का हाल जाना। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनके साथ थे।