एनसीआर से लग्जरी कार चोरी कर इन राज्यों में सप्लाई करता था गैंग, पुलिस ने दबोचा- देखें वीडियो
12 पम्प किये चेक
संयुक्त टीम ने ठाकुरद्वारा व कांठ क्षेत्र में क्षेत्र में 12 पंपों की जांच की गई। इनमें से दो पंपों के एक-एक नोजल से कम घटतौली पकड़ी गई। संयुक्त टीम ने दोनों नोजल को सील कर दिया है। एक पंप संचालक पर बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसमें जिला प्रशासन से एसडीएम या तहसीलदार, एसएसपी की प्रतिनिधित्व के रुप में क्षेत्र के थानेदार, पूर्ति निरीक्षक, बांटमाप निरीक्षक, तेल कंपनी के सेल्स अधिकारी को रखने का आदेश है। यह टीम पिछले दिनों भी पंपों की जांच कर चुकी है। बुधवार से टीम ने दोबारा जांच शुरू कर दी है।
BIG BREAKING: जौनपुर के बाद नोएडा में चुनावी रंजिश में समाजवादी पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या
यहां मिली कमी
टीम ने ठाकुरद्वारा क्षेत्र में जल ढकिया के हमारा पंप पर जांच की। यहां एक नोजल ने पांच लीटर में 30 मिली लीटर पेट्रोल कम देना पाया। घटतौली के मामले में नोजल को सील कर दिया और पंप संचालक पर बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसी तरह से एसएस फिलिंग स्टेशन डिलारी के एक नोजल से 30 मिली लीटर डीजल कम देना पाया। इस नोजल को भी सील कर दिया है। जबकि ठाकुरद्वारा के कुंवर पेट्रो पार्क से मानक के अनुसार 20 मिली लीटर पेट्रोल कम देना पाया। ललित किसान सेवा केंद्र ठाकुरद्वारा, कांठ क्षेत्र के शगुन पेट्रोल पंप छजलैट, कांठ फिलिंग स्टेशन, वेब किसान केंद्र, अनु फिलिंग स्टेशन उमरी की भी जांच की गई। यह कोई कमी नहीं मिली।
पीएम मोदी ने इस मुस्लिम सांसद पर फिर जताया भरोसा, दिया ये महत्वपूर्ण मंत्रालय
जारी रहेगा अभियान
जिला पूर्ति अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि पेट्रोल पम्पों पर ये छापेमारी अभियान जारी रहेगा। किसी को भी ग्राहकों के हितों से खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा।