मुरादाबाद

Moradabad Weather: मुरादाबाद में शीतलहर से ठिठुरे लोग, 14 डिग्री पहुंचा तापमान, आम जनजीवन प्रभावित

Moradabad Weather: यूपी के मुरादाबाद में शीतलहर के प्रकोप से आम जनमानस ठिठुरता हुआ नजर आ रहा है। तीन दिन हुई बारिश के बाद ठंडी-ठंडी हवा चलने से दो पहिया वाहन पर चलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गलन वाली ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

मुरादाबादDec 30, 2024 / 05:40 pm

Mohd Danish

Moradabad Weather: मुरादाबाद में शीतलहर से ठिठुरे लोग..

Moradabad Weather News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार को शीतलहर के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिली है। ठंडी ठंडी हवा चलने के साथ ही तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और न्यूनतम तापमान सुबह 6 बजे 9 डिग्री सेल्सियस तक रहा था।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में कार ने बाइक में मारी टक्कर, छात्र की मौत, मचा कोहराम

शीतलहर से ठिठुरे लोग

20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही शीतलहर की वजह से आम जनमानस और दो पहिया वाहन पर निकलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गलन भरी ठंड के कारण लोग ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था भी की गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / Moradabad Weather: मुरादाबाद में शीतलहर से ठिठुरे लोग, 14 डिग्री पहुंचा तापमान, आम जनजीवन प्रभावित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.