scriptबच्चे को कार में बंद कर भूल गए मां-बाप, पुलिस ने ऐसे बचाई जान | Patrents lock their child in car police resque | Patrika News
मुरादाबाद

बच्चे को कार में बंद कर भूल गए मां-बाप, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

पुलिस ने सबसे पहले बच्चे की हालत को देखते हुए कार का शीशा तोड़ कर बच्चे को बाहर निकाला फिर परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द किया।

मुरादाबादAug 10, 2018 / 09:16 am

jai prakash

moradabad

बच्चे को कार में बंद कर भूल गए मां-बाप, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

मुरादाबाद: एक बार फिर परिजनों की लापरवाही एक बच्चे की जान पर ले आई थी, ये तो गनीमत रही कि मौके पर पहुंची पुलिस ने समझदारी वाला कदम उठाया और बच्चे को सकुशल बचा लिया। जी हां शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार कालोनी में एक परिवार महिला डाक्टर के यहां इलाज के लिया आया था। वो अपने चार वर्षीय के बच्चे सलमान को गाड़ी में सोता छोडकर लाक कर डाक्टर के क्लिनिक में चली गयी। थोड़ी देर बाद जब बच्चे को घुटना महसूस हुई तो उसने आवाज दी लेकिन कार के अंदर से उसकी आवाज नहीं पहुंची फिर उसने अंदर से दरवाजा पीटना शुरू किया तो आसपास के लोग पहुंच गए और फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले बच्चे की हालत को देखते हुए कार का शीशा तोड़ कर बच्चे को बाहर निकाला फिर परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द किया।

मेरठ में जातीय संघर्षः सबकुछ ठीक चल रहा था, सिर्फ इस ‘शब्द’ ने करा दिया उल्देपुर में बवाल

डॉक्टर से मिलने गए थे दंपत्ति

जानकारी के मुताबिक अमरोहा के मोहल्ला चौक निवासी नजाकत अली अपनी भाभी परवीन पत्‍‌नी रियासत को उपचार के लिए रामगंगा विहार में लेकर आए थे। कार में नजाकत और उनकी भाभी अपने चार साल के बेटे सलमान को कार के शीशे बंदकर अकेला छोड़कर डाक्टर के पास चले गए। करीब दो घंटे तक भी दोनों डाक्टर के पास से नहीं आए। कार में बंद बच्चे ने बाहर निकलने के लिए जमकर शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने कार के अंदर बच्चे को देखा और रामगंगा विहार चौकी प्रभारी रामबीर राठी को सूचना दी। दारोगा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के एरिया में अभिभावकों को तलाश किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।

15 august : स्वतंत्रता दिवस पर स्पीच के लिए यहां से आपको मिल सकती है मदद

चौकी प्रभारी ने दिखाई सूझबूझ

चौकी प्रभारी रामबीर राठी ने बच्चे को अंदर बदहवास हालत में देखा तो उन्होंने देरी न करते हुए सबसे पहले कार का शीशा तोडा और बच्चे को बाहर निकाला। बच्चे का दम घुट रहा था कार के अंदर। कुछ ही देर में बच्चे के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अपनी गलती मानी और भविष्य में ऐसा न करने की भी बात कही।

आज का राशिफल 10 अगस्त 2018 आज इन राशि वालाें के लिए हैं धनलाभ के याेग, एेसे मिलेगा फल

मां ने माना हो गयी थी गलती

सलमान की मां शबनम परवीन ने कहा कि बच्चा सो रहा था तो हमने उठाना सही नहीं समझा। लेकिन इस चीज का अंदाजा नहीं था कि उसका दम घुटने लगेगा। उन्होंने पुलिस को धन्यवाद भी दिया।

नोएडा के इस गुर्जर मुंडे की सबसे पहले हुई बिग बॉस में एंट्री, जानिए कौन है वह

पब्लिक ने की पुलिस की तारीफ

वहीँ मौके पर मौजूद लोगों ने भी पुलिस की सूझ बूझ और तत्परता की कार्यवाही की तारीफ की। अगर कुछ देर और हो जाती तो बच्चे की जान भी जा सकती थी। चौकी प्रभारी ने बताया कि जब हम पहुंचे तो बच्चा कार के अंदर छटपटा रहा था। हमने फौरन ही कार का शीशा तोडा और बच्चे को बाहर निकाला उसके बाद उसे पानी पिलवाया व उसे दुलारा ताकि उसका डर निकले। थोड़ी देर बाद जब बच्चे के माता पिता आये तो उनके सुपुर्द कर दिया गया।

Hindi News / Moradabad / बच्चे को कार में बंद कर भूल गए मां-बाप, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो