इसी बीच किसी ने चेक को कॉपी कर लिया और उस पर नकली सिग्नेचर और नकली आधार कार्ड लगाकर उसको कैश करा लिया। जैसे ही इसका मैसेज कंस्यूमर के पास पहुंचा वह अनान फानन में बैंक पहुंचे। बैंक में अकाउंट चेक कराया तो एकाउंट से एक लाख रुपये गायब निकले। यह देख कंस्यूमर हक्का बक्का रह गए। जिसके बाद बैंक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसने एक सख्स लाइन में लगकर पैसे निकालता दिख रहा है।
कंस्यूमर का कहना है कि हमने एक ही नंबर के दोनों चेक स्कैन कराये हैं। जिसमें एक लाख रुपये वाला चेक फर्जी है। वहीं, बैंक प्रबंधक का कहना है कि इस मामले की जांच मुख्य शाखा के अधिकारी कर रहे हैं। हमें जो चेक दिया गया है उसके आधार पर हमने पेमेंट कर दी है। फिलहाल जांच चल रही है। बता दें कि हाल ही में बैंक के अंदर दीमक द्बारा पैसे खा जाने का मामला शांत नहीं हुआ था। अब इस मामले ने उपभक्ताओं के होश उड़ा दिए हैं।