मुरादाबाद

5 रुपए लेकर घर से निकला था बुजुर्ग, सड़कों पर गुजारा 52 साल

परिवार में मामूली कहासुनी को लेकर 17 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था। मेहनत मजदूरी करते हुए अपने जीवन के 52 साल सड़कों पर गुजार दिए।

मुरादाबादDec 31, 2022 / 09:16 pm

Adarsh Shivam

मुशाहिद खान ने बीते 3 दिन पहले एक वीडियो अपने सोशल मीडिया से शेयर की। इसमें मुशाहिद खान ने एक बुजुर्ग की मेहनत की कहानी को साझा किया। इसमें एक 70 साल का बुजुर्ग सड़क पर रिक्शा चला कर अपना गुजर-बसर कर रहा था।
बुजुर्ग को खूब मेहनत करता देख, मुशाहिद खान अपनी बेटी के साथ बुजुर्ग रिक्शा चालक की मदद करने के लिए 2500 दिए थे। इसके बाद मुशाहिद ने बुजुर्ग से मेहनत को लेकर बातें की। बुजुर्ग ने हैरान करने वाली जानकारी मुशाहिद से साझा की।
17 साल की उम्र में छोड़ा था घर
बुजुर्ग रिक्शा चालक का नाम जाहिद है। उन्होंने ने बताया, “52 साल पहले 17 साल की उम्र में अपनी मां से नाराज होकर घर से 5 रुपये लेकर निकले थे। वो कभी वापस अपने गांव तेवर खास नहीं गए। 52 सालों में कभी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया।” अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश का मिला साथ तो बदल गए चाचा शिवपाल के सुर, बोले- इस शासन में खुली लूट चल रही है

वायरल वीडियो को मुरादाबाद के कुंदरकी में जाहिद के घर वालों ने भी देख लिया है। जाहिद के परिवार उन्हें ढूंढ़ते हुए दिल्ली पहुंच गए। 2 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद जाहिद दिल्ली में रिक्शा चलाते हुए मिले। नाराज बुजुर्ग को परिवार वालों ने मनाया और उसे वापस अपने साथ कुंदरकी ले आए।
69 साल की हो चुके हैं जाहिद
घर वापस पहुंचे जाहिद का जोरदार स्वागत किया गया। भारी संख्या में ग्रामीण घर पर पहुंचे और जाहिद को देखकर सबकी आंखें नम हो गई। सोशल मीडिया की मदद से 52 साल पहले गुम हुए 17 साल के शख्स अब 69 साल की हो चुके हैं। परिवार के अलावा जाहिद ने अपने पुराने दोस्तों से भी मिले हैं।
परिवार में हुई 3 दिन पहले सोशल मीडिया पर मुशाहिद ने वीडियो शेयर की, जिसमें मासूम बच्ची ने जाहिद बुजुर्ग की मदद की थी। मदद की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। परिवार वालों ने मुशाहिद खान की मदद से घर नाराज होकर घर छोड़कर गए बुजुर्ग जाहिद को ढूंढ1कर वापस घर लाए हैं।

Hindi News / Moradabad / 5 रुपए लेकर घर से निकला था बुजुर्ग, सड़कों पर गुजारा 52 साल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.