scriptUP News: ट्रेनी IPS को लेकर नया खुलासा, मैं कल्कि का अवतार, कभी हंसने तो कभी चीखने-चिल्लाने लगते हैं वो | New revelation regarding trainee IPS in UP New | Patrika News
मुरादाबाद

UP News: ट्रेनी IPS को लेकर नया खुलासा, मैं कल्कि का अवतार, कभी हंसने तो कभी चीखने-चिल्लाने लगते हैं वो

UP News: खुद को कल्कि अवतार बताने वाले ट्रेनी IPS से साथी भी परेशान थे। कभी रात में उठकर मैदान के चक्कर लगाते तो कभी बिना बात हंसने लगते हैं। ऐसा उनके साथी का कहना है।

मुरादाबादFeb 02, 2025 / 05:42 pm

Mohd Danish

New revelation regarding trainee IPS in UP New

UP News: ट्रेनी IPS को लेकर नया खुलासा..

UP News Today: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के मुरादाबाद में चूहों की गर्दन काटने और खुद को कल्कि का अवतार बताने वाले ट्रेनी IPS अफसर की हरकतें एक-एक कर सामने आ रही हैं। आईपीएस अफसर अक्सर रात के समय पुलिस लाइन में दौड़ लगाने पहुंच जाते थे। एक दिन वह दौड़ते हुए अचानक चीखने लगे तो वहां तैनात कर्मचारी डर गए।

हरकतों से कर्मचारी भी थे परेशान

बता दें कि दिल्ली निवासी IPS अफसर को शासन ने 2 सितंबर 2024 को मुरादाबाद में एएसपी के पद पर तैनात किया था। कुछ दिन पहले ही उन्हें एक सर्किल की जिम्मेदारी दी गई थी। ट्रेनी आईपीएस यहां अकेले रहते थे। उनका परिवार दिल्ली में रहता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आईपीएस काफी दिनों से अजीब हरकतें कर रहे थे। आवास पर अचानक कभी हंसने लगते तो कभी चीखने-चिल्लाने लगते। उनकी हरकतों से कर्मचारी भी उनके आवास पर जाने से डरने लगे थे।
यह भी पढ़ें

बिजनौर में हुआ भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार की मौत, 3 की हालत गंभीर

मरे हुए चूहों को जीवित करने की कही थी बात

एक सप्ताह तक यह सब चलता रहा लेकिन अफसरों तक इसकी जानकारी नहीं पहुंची। 23 जनवरी को वह गाड़ी लेकर मैदान में पहुंचे और रोकने पर कपड़े उतारकर मिट्टी में लेट गए। तब उच्चाधिकारियों तक यह बात पहुंची। इसके बाद उन्होंने कई ऐसी हरकतें की, जिससे अधिकारी भी परेशान हो गए। वह खुद को कल्कि का अवतार बताते हुए मरे हुए चूहों को जीवित करने की बात करने लगे थे।

Hindi News / Moradabad / UP News: ट्रेनी IPS को लेकर नया खुलासा, मैं कल्कि का अवतार, कभी हंसने तो कभी चीखने-चिल्लाने लगते हैं वो

ट्रेंडिंग वीडियो