मुरादाबाद। जिले के ठाकुरद्वारा में एक पड़ोसी द्वारा एक शादीशुदा महिला की शादी से पहले की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इतना ही नहीं उक्त युवक ने ये फोटो फेसबुक पर अपलोड करने के साथ ही उसके पति के मोबाइल पर भी भेज दी। इससे दोनों की शादीशुदा हंसती-खेलती जिंदगी में दरार पैदा हो गई है। वहीं अब युवक महिला और फोटो अपलोड करने की धमकी भी दे रहा है। महिला के परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। यहां बता दें कि उक्त युवक ने शादी से पहले युवती को अगवा कर लिया था और उसी दौरान ये अश्लील फोटो खींची गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पड़ोस में रहने वाले युवक ने शादी से पहले महिला का अपहरण कर लिया था। और उसी दौरान जबरन अश्लील फोटो खींच लिए थे। इस मामले में परिजनों ने पुलिस में उसके खिलाफ अपहरण की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इसके बाद परिजनों ने युवती का विवाह कर दिया। विवाह के बाद सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन युवक को उसकी खुशी बर्दास्त न हुई और उसने युवती के अपहरण के दौरान जबरन खींचे गए अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिए। इससे भी जब उसकी भड़ास पूरी न हुई तो उसने युवती के पति के मोबाइल पर वे अश्लील फोटो भेज दिए। इसके बाद जैसे उसकी शादीशुदा जिंदगी में भूचाल सा आ गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक और भी फोटो अपलोड करने की धमकी दे रहा है। वहीं उनकी बेटी और दामाद के रिश्ते में दरार आ गई है।