अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे ग्राम प्रधान, पीएम मोदी से की बड़ी मांग, देखें वीडियो
प्लाट में भी नहीं फेंकना होगा कूड़ा
अब घर में इकट्ठा होने वाले कूड़े को डस्टबिन में रखना होगा। डोर टू डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था के तहत कर्मचारियों को कूड़ा देना होगा। अगर आपके वार्ड में कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं तो इकट्ठा कूड़े को नगर निगम के डस्टबिन में ही फेंकना होगा। अगर सड़क पर या खाली प्लांट पर कूड़ा फेंका गया तो नगर निगम जुर्माना की व्यवस्था के तहत लोगों के घर नोटिस भेजेगा। इसमें प्लाट मालिक को भी सुनिश्चित करना होगा कि उसके प्लाट में कूड़ा न फेंका जाए। चाह दीवारी करके प्लांट पर कूड़ा डलना बंद करना होगा। मौजूद समय में पॉश कॉलोनी से लेकर पुराने मोहल्लों में यहां-वहां कूड़ा फैला नजर आता है।