scriptतीन तलाक कानून : मुरादाबाद में एक सुर से इस कानून को वापस लेने की मांग उठी | MUSLIM PERSONS PROTEST AGAISNT TEEN TALAQ BILL IN MORADABAD | Patrika News
मुरादाबाद

तीन तलाक कानून : मुरादाबाद में एक सुर से इस कानून को वापस लेने की मांग उठी

वक्ताओं ने एक सुर से केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन तलक बिल की मुखालफत की। और इसे वापस लेने की अपील की।

मुरादाबादMar 04, 2018 / 04:30 pm

jai prakash

moradabad
मुरादाबाद: तीन तलाक बिल के विरोध में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर शहर के जामा मस्जिद पार्क में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने भाग लेकर इस बिल का विरोध जताया। वक्ताओं ने इसे इस्लामी कानून में खिलवाड़ बताया और इसका हर स्तर पर विरोध करने की बात कही। विरोध प्रदर्शन में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंची बाबरी एक्शन कमेटी महिला विंग की उपाधाक्ष्य डॉ आसमा हैदराबादी ने कहा कि ये बिल मुस्लिम महिलाओं पर जबरन थोपा गया है। जिसका विरोध लगातार जारी रहेगा।
 यह भी पढ़ें जिग्नेश आैर भीम आर्मी की गुपचुप बैठकों ने उड़ार्इ भाजपा आैर बसपा की नींद!

यह भी पढ़ें 88 लाख रुपये से होगा इस गांव का विकास

शहर इमाम सैयद मासूम अली आज़ाद की अध्क्ष्यता में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। वक्ताओं ने एक सुर से केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन तलक बिल की मुखालफत की। और इसे वापस लेने की अपील की। बोले केंद्र सरकार हम पर जबरन ये कानून थोपना चाह रही है। जबकि इस्लाम में वैसे भी किसी के साथ नाइंसाफी मंजूर नहीं है। ये बिल कहीं से भी सही नहीं है। यही नहीं डॉ आसमा हैदराबादी ने कहा कि वे किसी भी सुरत में इसे स्वीकार नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि ये कानून मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट ने एक बार में तीन तलाक को अवैध बताकर उसे गलत ठहराया था और सरकार को इस पर कानून बनाना है। इसलिए अभी बिल लोक सभा में पास हुआ है और सरकार इसे राज्यसभा में भी पास कराने के लिए लाएगी। हम सरकार पर इसे वापस लेने का दबाब बनायेगे। वहीँ राममंदिर पर कहा कि जो सुप्रीम कोर्ट जो निर्णय देगा हम उसे स्वीकार करेंगे।
 

 यह भी पढ़ें सपा ने किया दागियों से किनारा, नहीं मिलेगा कोई पद

 यह भी पढ़ें अनजान नंबर से आने वाली इस काॅल से हो जाए सावधान नहीं तो…

विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने भाग लिया जिसे देख आयोजक भी गदगद हो गए। इसके साथ ही विरोध के प्रदर्शन के बाद कमेटी की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए ज्ञापन भी भेजा गया है। जिसमें तीन तलाक बिल को वापस लेने की मांग दोहराई गयी है। इसे मुस्लिम समाज में दखलंदाजी बताया गया है।

Hindi News / Moradabad / तीन तलाक कानून : मुरादाबाद में एक सुर से इस कानून को वापस लेने की मांग उठी

ट्रेंडिंग वीडियो