मुरादाबाद

Moradabad Murder: ईंट से सिर कुचलकर दोस्तों ने की हत्या, शराब पिलाने के बहाने बुलाया था घर से

Moradabad Murder: यूपी के मुरादाबाद में युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों ने सड़क पर शव रखकर हंगामा किया।

मुरादाबादJan 21, 2025 / 09:43 pm

Mohd Danish

Moradabad Murder: ईंट से सिर कुचलकर दोस्तों ने की हत्या..

Moradabad Murder News: मुरादाबाद के थाना बिलारी इलाके के गांव में सोमवार रात को ईंट से सिर कुचलकर सुनील (26) की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप युवक के ही तीन दोस्तों पर है। परिजनों का आरोप है कि तीनों उसे शराब पिलाने के बहाने ले गए और हत्या कर भाग गए। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

शव पड़ा देखा उड़ गए होश

परिजनों ने बताया कि सुनील को गांव के तीन युवक शराब पिलाने के लिए रामपुर जिले के सैफनी ले गए थे। वहां से लौटते समय रात करीब 8 बजे पीपली चक गांव के पास ही तीनों ने सुनील की हत्या कर दी। आरोपी शव मौके पर छोड़कर भाग गए। राहगीरों ने सड़क किनारे सुनील का शव पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने मृतक के मामा को सूचना दी। कुछ ही देर में परिवार के अन्य लोग पहुंच गए।
यह भी पढ़ें

रामपुर में बेकाबू कार दुकान में घुसी, 4 लोग घायल, मची चीख-पुकार

मां और पत्नी बेसुध

घटनास्थल पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पास ही सुनील की चप्पल, चादर और खून से सनी ईंटें मिली। पुलिस ने उन्हें कब्जे में ले लिया है। सुनील अपनी मां अंगूरी और पत्नी रजनी से यह कहकर घर से निकला था कि जल्द ही लौट आयूंगा। मां और पत्नी सुनील की मौत से बेसुध हैं।

Hindi News / Moradabad / Moradabad Murder: ईंट से सिर कुचलकर दोस्तों ने की हत्या, शराब पिलाने के बहाने बुलाया था घर से

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.