मुरादाबाद

मुरादाबाद में नगर निगम ने तोड़ा खोखा, सड़क पर आया परिवार, बोले- रोजी-रोटी छिन गई

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में नगर निगम ने वाणिज्यकर कार्यालय के पीछे खुशहाल टंडन का खोखा प्रवर्तन दल की टीम ने ध्वस्त कर दिया। जिसमें दुकानदार का लाखों का नुकसान हुआ है।

मुरादाबादAug 15, 2024 / 07:43 am

Mohd Danish

यह सांकेतिक तस्वीर है।

Moradabad News Today: मुरादाबाद में प्रवर्तन दल ने फोन पर सूचना देने के तुरंत बाद दुकानदार के पहुंचने से पहले ही खोखा ध्वस्त कर दिया। जानकारी मिलने पर टंडन का पूरा परिवार बेहाल हो गया। परिवार की महिलाएं रोजी रोटी की दुहाई देते हुए नगर निगम के अधिकारियों से रहम की भीख मांगी पर सुनवाई नहीं हुई। देर शाम मेयर विनोद अग्रवाल से मिलकर टंडन के परिवार ने गुहार लगाई तो उन्होंने आश्वासन दिया है वह दोबारा कुछ इंतजाम करवाएंगे।
खुशहाल दो भाई हैं बड़ा भाई विशाल दो साल पूर्व हुई दुर्घटना के बाद कोई कामकाज नहीं कर पा रहा है। इसी से सारा खर्च चलता था। इससे परिजन परेशान हैं। मामले को लेकर नगर विधायक रितेश गुप्ता को भी सूचना मिली तो उन्होंने इस तरह की कार्रवाई पर हैरत जताते हुए कहा कि गरीबों को उजाड़ने से क्या फायदा। खोखा जहां रखा था उससे यातायात प्रभावित नहीं था और न ही नाले पर था।
खुशहाल ने बताया कि दुकान में कोल्ड ड्रिंक्स समेत लाखों का सामान बर्बाद हो गया। उनका परिवार सड़क पर आ गया। इससे उनकी रोजी रोटी छिन गई। नगर निगम के प्रवर्तन दल का कहना है कि दिन पहले अतिक्रमण के चलते खोखा हटाने की चेतावनी दी गई थी इसके बाद भी खोखा नहीं हटाया तो तोड़ दिया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में नगर निगम ने तोड़ा खोखा, सड़क पर आया परिवार, बोले- रोजी-रोटी छिन गई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.