खुशहाल दो भाई हैं बड़ा भाई विशाल दो साल पूर्व हुई दुर्घटना के बाद कोई कामकाज नहीं कर पा रहा है। इसी से सारा खर्च चलता था। इससे परिजन परेशान हैं। मामले को लेकर नगर विधायक रितेश गुप्ता को भी सूचना मिली तो उन्होंने इस तरह की कार्रवाई पर हैरत जताते हुए कहा कि गरीबों को उजाड़ने से क्या फायदा। खोखा जहां रखा था उससे यातायात प्रभावित नहीं था और न ही नाले पर था।
खुशहाल ने बताया कि दुकान में कोल्ड ड्रिंक्स समेत लाखों का सामान बर्बाद हो गया। उनका परिवार सड़क पर आ गया। इससे उनकी रोजी रोटी छिन गई। नगर निगम के प्रवर्तन दल का कहना है कि दिन पहले अतिक्रमण के चलते खोखा हटाने की चेतावनी दी गई थी इसके बाद भी खोखा नहीं हटाया तो तोड़ दिया गया।