मुरादाबाद

पीएम मोदी ने इस मुस्लिम सांसद पर फिर जताया भरोसा, दिया ये महत्वपूर्ण मंत्रालय

-मंत्रियों को उनके मंत्रालय बांट दिए गए।
-अल्पसंख्यक नेता मुख्तार अब्बास नकवी पर भरोसा जताया

मुरादाबादMay 31, 2019 / 04:11 pm

jai prakash

पीएम मोदी ने इस मुस्लिम सांसद पर फिर जताया भरोसा, दिया ये महत्वपूर्ण मंत्रालय

मुरादाबाद: गुरूवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा सरकार ने शपथ ले ली। जिसमें आज सभी कैबिनेट अब राज्य मंत्रियों को उनके मंत्रालय बांट दिए गए। वेस्ट यूपी में इस बार मुरादाबाद मंडल से भले ही कोई सांसद नहीं जीता हो लेकिन इस इलाके पर मोदी सरकार मेहरबान है। जिसमें एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक नेता मुख्तार अब्बास नकवी पर भरोसा जताया और उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया। शुक्रवार को उन्हें अल्पसंख्यक मंत्रालय सौंप दिया। नकवी इससे पहले भी यही मंत्रालय संभाल रहे थे।

VIDEO: किसान का दूसरी महिला के साथ था अवैध संबंध, महिला के पति ने किसान को ऐसी जगह मारी गोली की हो गई मौत

शुरू से भाजपाई
मुख्तार अब्बास नकवी भाजपा का मुस्लिम चेहरा हैं, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़े लिखे मुख्तार अब्बास नकवी ने अपनी राजनीति की शुरुआत भाजपा से ही हुई। अटल सरकार के समय भी उन्हें मंत्री पद सौंपा गया था। वहीँ मोदी सरकार में उन पर पार्टी का भरोसा कायम है। फ़िलहाल वक्त वे रामपुर में सियासी पारी खेल रहे हैं। और इस वक्त राज्य सभा सांसद हैं।

VIDEO: सीएम योगी ने इस जिले के लिए जारी किए 2000 करोड़, अब लोगों की हो जाएगी ‘बल्ले-बल्ले’

ये होगी जिम्मेदारी
भाजपा का अब अगला पड़ाव देश में मुस्लिमों का विश्वास जीतने का है, जिसमें नकवी बड़ी भूमिका अदा करेंगे। खुद पीएम मोदी भी मुस्लिमों को लेकर अपनी राय जाहिर कर चुके हैं।

Hindi News / Moradabad / पीएम मोदी ने इस मुस्लिम सांसद पर फिर जताया भरोसा, दिया ये महत्वपूर्ण मंत्रालय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.