Video: मुख्तार अंसारी के गुर्गे ने कराई मायावती के करीबी नेता की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
यहां मिले शव
राम नगर हाईवे पर भोजपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर के पास ढेला नदी के किनारे बुधवार की सुबह एकाएक लोगों ने बड़ी संख्या में मृत गोवंश पड़े देखे। क्षेत्र में सननसनी फैल गई। सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची। इसी बीच आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। वहां की स्थिति देख उनका गुस्सा भड़क गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद वे हाईवे पर जाम लगाकर बैठ गए। स्थिति बिगड़ती देख और पुलिस फोर्स बुलाई गई। सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव भी वहां पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की पर वे नहीं माने। एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने लोगों को समझाया तब वे माने।
ईद से पहले उजड़ गई खुशियां, अस्पताल में किया हंगामा
गौतस्करी पर सवाल
वहीँ अभी तक ये सवाल बना हुआ है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में गौवंशीय पशुओं के शव यहां कैसे एकसाथ पहुंचे। माना जा रहा है कि गौ तस्कर इन पशुओं को किसी बंद गाड़ी में लाये होंगे और पुलिस की सख्ती के चलते उनकी मौत हो गयी। लिहाजा उन्हें छोड़कर भाग गए। लेकिन इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि इस इलाके में अभी भी गौतस्करी हो रही है।