मुरादाबाद में दो दिन से मौसम खुला है। हालांकि पूर्व में हुई बारिश की वजह से मई के महीने में भी लोगों ने तपिश महसूस नहीं की। शनिवार को एक बार फिर बारिश हो सकती है। जो रविवार को जारी रहेगी और सोमवार सुबह तक चलेगी। यानी करीब 36 घंटे बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा कि मुरादाबाद और आसपास फिर से बारिश की वजह हिमाचल क्षेत्र में बना ताजा पश्चिमी विक्षोभ है। जो शनिवार शाम को दस्तक देगा और बारिश की वजह बनेगा।