कैसे हुआ हादसा
काशीपुर थाना गंज रामपुर निवासी फुरकान अपनी पत्नी सीमा और दो बच्चों के साथ सड़क किनारे खड़े थे। फुरकान गुजारा करने के लिए राहगीरों से मदद मांगने का काम करता था। सड़क पर तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों लोग हवा में उछल कर दूर जा गिरे। मौके पर ही चारों की मौत हो गई।टक्कर के बाद बेकाबू हुई बोलेरो
टक्कर के बाद बोलेरो बेकाबू होकर आगे खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर की तेज आवाज से आसपास के लोग सहम गए। घटना की सूचना मिलते ही थाने में मौजूद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और हादसे के कारण हाईवे पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे यातायात बाधित हो गया। यह भी पढ़ें
जीजा ने चाकू से रेता साली का गला, कारण जान उड़ जाएंगे होश
हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों को भी गंभीर रूप से चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही बोलेरो के ट्रक में फंस जाने के कारण हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी हटवाई और यातायात दुरुस्त किया। पुलिस अधिकारियों की मानें तो हादसे की वजह तेज गति को माना जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बोलेरो की रफ्तार बहुत अधिक थी। हाईवे पर लंबे जाम से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।