15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद को मिला प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवॉर्ड, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

Moradabad News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह को दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य पुस्तकालय की स्थापना पर प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवॉर्ड (नवाचार श्रेणी) से सम्मानित किया। यह पुरस्कार नई दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में दिया गया।

2 min read
Google source verification
Moradabad received Prime Minister Excellence Award

मुरादाबाद को मिला प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवॉर्ड..

Moradabad received Prime Minister Excellence Award: लोक सेवा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह को सुगम्य पुस्तकालय की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवॉर्ड (नवाचार श्रेणी) से सम्मानित किया। यह सम्मान नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें प्रदान किया गया। इस सम्मान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद को बधाई दी और इसे उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों के लिए गर्व का क्षण बताया।

दिव्यांगजनों के लिए बड़ी पहल

मुरादाबाद प्रशासन की यह पहल दिव्यांगजनों को ज्ञान और संसाधनों तक समान पहुंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुरादाबाद के सुगम्य पुस्तकालय की स्थापना दिव्यांगजनों को ध्यान में रखकर की गई है ताकि वे बिना किसी कठिनाई के अध्ययन और पुस्तकों का उपयोग कर सकें। यह पुस्तकालय परियोजना पहले ही मुख्यमंत्री राज्य पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है।

पुरस्कार के लिए चयन प्रक्रिया

देशभर से आए 1588 नामांकनों में से केवल 16 पहलों का चयन इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए किया गया, जिनमें मुरादाबाद का नाम भी शामिल था। यह पुरस्कार मुरादाबाद जिले को दिव्यांगजनों के लिए पुस्तकालय की सुविधाओं, तकनीकी सुगमता और पहुंच को ध्यान में रखते हुए दिया गया। केंद्र सरकार की टीम ने जिले के चार पुस्तकालयों का गहन सत्यापन किया, जिसके बाद मुरादाबाद को इनोवेशन श्रेणी में चुना गया।

यह भी पढ़ें:हनुमान जी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट का मामला, आरोपी शाहजहां पठान गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद की इस सफलता पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने इसे उत्तर प्रदेश के लिए एक सम्मान और गर्व का क्षण बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुरस्कार समाज के प्रत्येक वर्ग तक ज्ञान की सहज और समान पहुंच सुनिश्चित करने की उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही, उन्होंने मुरादाबाद प्रशासन और पुस्तकालय टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह पहल अन्य जनपदों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।