मुरादाबाद

Moradabad News: गेहूं खरीद में मुरादाबाद का यूपी में पहला स्थान, खाद्य विपणन विभाग के अधिकारी सम्मानित

Moradabad News: गेहूं खरीद में लक्ष्य के सापेक्ष 45.31 प्रतिशत मिलने पर मुरादाबाद जिले को उत्तर प्रदेश में पहला स्थान मिला है।

मुरादाबादSep 11, 2024 / 08:24 pm

Mohd Danish

Moradabad News: गेहूं खरीद में मुरादाबाद का यूपी में पहला स्थान

Moradabad News Today: मुरादाबाद मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने बुधवार को जिला खरीद अधिकारी (अपर जिलाधिकारी प्रशासन) गुलाब चंद और जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी (अपर जिला खरीद अधिकारी) राजेश्वर प्रताप सिंह को आरएफसी शैलेश कुमार की मौजूदगी में शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने दोनों अधिकारियों के कार्य की सराहना कर हौसला बढ़ाकर भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि मुरादाबाद में रवि विपणन वर्ष 2024-25 में 4268 किसानों से 34436.91 मीट्रिक टन (लक्ष्य का 45.31 प्रतिशत) की खरीद हुई है, जो लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिशत में प्रदेश में सबसे ज्यादा है। जबकि मात्रात्मक रूप से प्रदेश में पांचवां स्थान है।
मंडलायुक्त ने दोनों अधिकारियों के गेहूं खरीद में बेहतर रूचि लेकर अच्छा कार्य करने की सराहना की। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि यह उपलब्धि मंडलायुक्त के कुशल मार्गदर्शन में जिले की सीमा में गेहूं के अवैध भंडारण व दूसरे जिले व प्रदेश में अवैध संचरण पर रोक लगाने से संभव हुआ है। मंडलायुक्त ने आगामी धान खरीद सत्र में बेहतर लक्ष्य और मात्रा में खरीद कर जिले व मंडल को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने के लिए जुटने का निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: गेहूं खरीद में मुरादाबाद का यूपी में पहला स्थान, खाद्य विपणन विभाग के अधिकारी सम्मानित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.