दरअसल, मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सपा से गठबंधन प्रत्याशी डॉ एस.टी हसन ने भाजपा प्रत्याशी और सांसद कुंवर सर्वेश कुमार को परास्त किया है। हसन को छह लाख से अधिक वोट के साथ पहले स्थान पर रहकर जीत दर्ज की है। वहीं भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश को पांच लाख 45 हजार के करीब वोट मिले। जबकि इमरान प्रतापगढ़ी करीब 58 हजार वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इसके साथ ही सपा प्रत्याशी के समर्थकों में खुशी की लहर है और मिठाईयां बटनी भी शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2014 में मुरादाबाद सीट पर 63.66 प्रतिशत वोट मिले थे। तब भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार ने 4,85,224 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी। उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार एस.टी हसन को 87,504 वोटों से हराया था।