मुरादाबाद

मुरादाबाद के चर्चित कुशांक गुप्ता हत्याकांड की 17 नवंबर को होगी सुनवाई

Moradabad Crime News: मुरादाबाद शहर के चर्चित कुशांक गुप्ता हत्याकांड में 17 नवंबर को सुनवाई होगी। दोनों पक्षों की ओर से इस मामले में जगह जिरह पूरी हो चुकी है।

मुरादाबादNov 12, 2023 / 07:21 pm

Mohd Danish

Kushank Gupta Murder Case: आपको बताते चलें कि मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में 12 जनवरी 2022 की रात स्पोर्ट्स कारोबारी कुशांक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कुशांक के पिता अशोक कुमार गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमे की विवेचना के समय पाया गया कि इस मामले में कुशांक गुप्ता का विवाद ललित कौशिक के साथ हुआ था। दुकान खाली करने के विवाद में ललित कौशिक ने कुशांक को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद कुशांक गुप्ता की हत्या कराने की सुपारी दे दी गई थी।
यह भी पढ़ें

अभिभावकों को राहत, 28 स्कूलों में होगा आरपीएस की छात्राओं का प्रवेश

जिसमें खुशवंत सिंह उर्फ भीम पुत्र वीरेंद्र सिंह को इस हत्या की जिम्मेदारी दे दी गई। जिसमें ललित कौशिक, केशव शरण गुप्ता और भीम चौधरी खुशवंत सिंह को आरोपी बनाया गया था। जिला जज की अदालत में इस मामले में सुनवाई चल रही है। केस के वादी अशोक कुमार गुप्ता कोर्ट में अपने बयान दर्ज करा चुके हैं। अब इस मामले में अदालत ने मुकदमे के अन्य गवाह को तलब किया है। 17 नवंबर इस मामले में सुनवाई होगी।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद के चर्चित कुशांक गुप्ता हत्याकांड की 17 नवंबर को होगी सुनवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.