मुरादाबाद

Moradabad: ड्राइवर ने मालकिन की बना ली अश्‍लील वीडियो, ब्‍लैकमेल कर ले लिए 1 करोड़ रुपये

Highlights

Moradabad के Majhola Thana क्षेत्र में सामने आया मामला
महिला की जमीन का सौदा कर उसमें से भी 50 लाख रुपये हड़पे
एसएसपी के आदेश पर ड्राइवर समेत पांच लोगों पर केस दर्ज

मुरादाबादNov 28, 2019 / 03:45 pm

sharad asthana

मुरादाबाद। जनपद के मझोला थाना (Majhola Thana) क्षेत्र में एक ड्राइवर द्वारा अपनी मालकिन को ब्‍लैकमेल कर रुपये ऐंठने का मामला सामन आया है। आरोप है कि ड्राइवर (Driver) ने महिला की अश्‍लील वीडियो (Video) बनाकर उनको ब्‍लैकमेल किया है। ड्राइवर पर महिला की जमीन का सौदा कर उसमें से भी 50 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है। पीड़ि‍ता ने इसकी शिकायत एसएसपी (SSP) से की है। एसएसपी के आदेश पर ड्राइवर समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें

Meerut: सर्दी के मौसम में तेज बारिश में भी ड्यूटी करती रहीं ये महिला सिपाही, जमकर हो रही तारीफ

पति की कर दी गई थी हत्‍या

जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद (Moradabad) के नागफनी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के पति की 2009 में हत्‍या कर दी गई थी। उनके पति कारोबारी थे। पति की हत्‍या के बाद महिला काफी समय तक सदमे में रही थी। इस बीच पाकबाड़ा थाना क्षेत्र के डूंगरपुर रोड पर रहने वाले अरशद ने महिला के घर पर आना-जाना शुरू किया। उसने धीरे-धीरे महिला का भरोसा जीता। इसके बाद पीड़ि‍ता ने उसको ड्राइवर रख लिया। ड्राइवर बनने के बाद अरयशद कई बार महिला के घर पर ही रुकने लगा। इस बीच अरशद ने कई बार महिला की अश्‍लील वीडियो बना लीं।
यह भी पढ़ें

शिक्षक की अश्लील हरकतों से परेशान छात्रा ने बंद किया स्कूल जाना

वीडियो वायरल करने की धमकी दी

महिला ने आरोप लगाया कि अरशद ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे रुपये मांगने शुरू किए। अब तक वह महिला से एक करोड़ रुपये ले चुका है। इसके अलावा उसने महिला की जमीन का सौदा कराकर उसमें भी 50 लाख रुपये ले लिए। इससे परेशान होकर महिला ने कुछ दिन पहले एसएसपी से मुलाकात ड्राइवर की शिकायत की थी। इस पर एसएसपी ने एएसपी को जांच के आदेश दिए थे। जांच मंे मामला सही पाए जाने के बाद मझोला थाने में अरशद, जुल्फिकार उल्लाह, जफरुल्लाह, हारुन और नासिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इनमें से एक प्रॉपर्टी डीलर भी है। एसएसपी अमित पाठक का कहना है क‍ि मझोला पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जल्‍द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Moradabad / Moradabad: ड्राइवर ने मालकिन की बना ली अश्‍लील वीडियो, ब्‍लैकमेल कर ले लिए 1 करोड़ रुपये

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.