scriptDiwali 2023: दूधिया रोशनी से नहाया मुरादाबाद शहर, जमकर हुई आतिशबाजी | Moradabad city bathed in milky light on Diwali | Patrika News
मुरादाबाद

Diwali 2023: दूधिया रोशनी से नहाया मुरादाबाद शहर, जमकर हुई आतिशबाजी

Moradabad Diwali News: मुरादाबाद में दिवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूरा शहर रंगबिरंगी लाइटों से जगमग हो गया है। छोटे-बड़े सब मिलकर जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं।

मुरादाबादNov 12, 2023 / 07:41 pm

Mohd Danish

Moradabad City Bathed in Milky Light
Moradabad City Bathed in Milky Light: मुरादाबाद में दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है। लोगों ने शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश, महालक्ष्मी और कुबेर की पूजा की है। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक घर रोशनी से सराबोर रहे। लगातार आतिशबाजी का भी जोर चल रहा है। रविवार सुबह से ही लोगों ने बाजार से मिष्ठान, फूल, गन्ना, आतिशबाजी की खरीदारी की।
जमकर हुई आतिशबाजी
शाम ढलते ही लोगों ने घरों को दीयों और मोमबत्ती से रोशन किया। व्यापारियों ने प्रतिष्ठानों और लोगों ने घरों में पूजा अर्चना कर मां महालक्ष्मी से धनधान्य का आशीर्वाद मांगा। शहर में शाम होते ही लोगों ने जमकर आतिशबाजी करनी शुरू कर दी। दिवाली पर्व पूरे उल्लास, उमंग व धूमधाम से मनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद के चर्चित कुशांक गुप्ता हत्याकांड की 17 नवंबर को होगी सुनवाई

हर घर में लक्ष्मी पूजन किया गया
शाम होते ही घर-घर में गणेश-लक्ष्मी की पूजा अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया। हर घर, हर कोना अंधियारे से दूर होकर रोशनी से सराबोर था। भक्तिमय माहौल के बीच हर मंदिर, हर घर में लक्ष्मी पूजन की धूम थी। गली-मोहल्लों में लड़ियों की रोशनी से घर जगमगा रहे थे।
पुलिस रही एक्टिव
दिवाली के पर्व पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस एक्टिव रही। खासतौर पर शहर पुलिस की निगाह चप्पे-चप्पे पर थी। सुरक्षा के मद्देनजर महत्वपूर्ण स्थानों के अलावा ज्यादातर स्थानों पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे। शहर की सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाए गए। भीड़-भाड़ के माहौल से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तैद देखी गई।

Hindi News / Moradabad / Diwali 2023: दूधिया रोशनी से नहाया मुरादाबाद शहर, जमकर हुई आतिशबाजी

ट्रेंडिंग वीडियो