टनकपुर से बरेली व मुरादाबाद होते हुए ट्रेन दौराई तक जाएगी। खाटू श्याम के दरबार में जाने वाले श्रद्धालुओं की मांग पर रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के नियमित संचालन का फैसला लिया है। इसके अलावा दिल्ली व पंजाब से बिहार के बीच मुरादाबाद होते हुए दो अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है।
काशीपुर-धामपुर रेल लाइन का सर्वे पूरा
काशीपुर-धामपुर रेल लाइन का प्राथमिक सर्वे पूरा हो चुका है। अब रेलवे की टीम तय कर रही है कि किन स्थानों से होकर रेल लाइन गुजरेगी। इसके लिए जमीनी स्तर पर आने वाली समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। ठाकुरद्वारा से जसपुर, भूतपुरी, शेरकोट होते हुए धामपुर तक 58 किमी की दूरी तक रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा। सर्वे पूरा होने के बाद रेलवे बाधाओं को दूर करने में लगा है। इसके बाद प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जाएगी। इस रेलखंड पर रेल संचालन का कार्य पूर्वोत्तर रेलवे करेगा। मुरादाबाद मंडल से लाइन होकर गुजरेगी, इसलिए ठाकुरद्वारा, जसपुर से धामपुर तक मुरादाबाद मंडल के अधिकारी पूरी नजर बनाए हुए हैं।