scriptMonsoon Update: यूपी में 9 सितंबर से फिर एक्टिव होगा मानसून, सीजन में 17% कम हुई बारिश | Monsoon will be active again in UP from September 9 | Patrika News
मुरादाबाद

Monsoon Update: यूपी में 9 सितंबर से फिर एक्टिव होगा मानसून, सीजन में 17% कम हुई बारिश

Monsoon Update Today: यूपी में बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी है। सोमवार 9 सितंबर को मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर और संभल समेत कई जगहों पर बारिश के आसार हैं।

मुरादाबादSep 08, 2024 / 11:39 am

Mohd Danish

Monsoon will be active again in UP from September 9

Monsoon Update Today

Monsoon Update News: मौसम विभाग ने यूपी में सोमवार 9 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 9 सितंबर से फिर बारिश का सिलसिला पूरी तरह से एक्टिव हो सकता है।

ब्रेक के बाद फिर होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 8 और 9 सितंबर को भी बारिश हो सकती है। हालांकि इसे लेकर अब तक किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 9 और 10 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में अनेक जगहों पर बारिश होने की संभावना है। जिसमें गोरखपुर, महाराजगंज, बलरामपुर, संत कबीर नगर, चंदौली, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, बलिया, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर और संभल शामिल हैं।

अब तक 54 जिलों में औसत से कम बारिश

मानसून के तीन महीने यानी जून, जुलाई और अगस्त बीत चुके हैं। सितंबर का पहला हफ्ता भी बीत गए। तीन महीनों में प्रदेश में अब तक सामान्य से 14% कम बारिश हुई है। मध्यप्रदेश से सटे जिलों में ही अच्छी बारिश हुई। 75 में से 54 ऐसे जिले हैं, जहां कोटे से कम पानी बरसा। 2023 में यूपी में पूरे मानसून सीजन यानी कि 120 दिनों में 620.9 MM बारिश हुई थी। ये नॉर्मल के 746.2 MM से 17% कम था। इस साल 90 दिनों में 530.4 MM बारिश हो चुकी है।

Hindi News / Moradabad / Monsoon Update: यूपी में 9 सितंबर से फिर एक्टिव होगा मानसून, सीजन में 17% कम हुई बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो