मुरादाबाद

मानसून 2019: पारा 43 के पार, इस तारीख को आपके शहर में होगी झमाझम बारिश !

-बीते 48 घंटों में अधिकतम पारा 42 डिग्री को पार कर गया
-तेज गर्म हवाओं ने भी लू का रूप ले लिया है

मुरादाबादMay 28, 2019 / 09:14 am

jai prakash

मानसून 2019: पारा 43 के पार, इस तारीख को आपके शहर में होगी झमाझम बारिश !

मुरादाबाद: मई के तीसरे हफ्ते से जारी गर्म हवाओं और तापमान में रिकॉर्ड वृद्धि से आम जनजीवन ख़ासा प्रभावित हो रहा है। बीते 48 घंटों में अधिकतम पारा 42 डिग्री को पार कर गया, वहीँ न्यूनतम पारा भी 26 के आसपास रहा। वहीँ मौसम विभाग ने अभी आगे के से दो हफ्ते तक राहत की बात नहीं की है। भीषण गर्मी के साथ ही तेज गर्म हवाओं ने भी लू का रूप ले लिया है। जो काफी पीड़ादायक है। उधर इस बार मानसून के देरी के आने की सम्भावना है। जीआईसी में मौसम विज्ञान प्रभारी निसार अहमद खान अगले कुछ दिन ऐसे ही तापमान रहेगा। उन्होंने जुलाई में पांच से सात के बीच पहली मानसूनी बारिश का अनुमान जताया है।

गाय के दूध से करें रोजा इफ्तार,मुस्लिम मंच के नेता ने गिनाये फायदे

इस तारीख तक आएगा मानसून
सामान्यतः मानसून जून मध्य में उत्तर भारत में पहुंच जाता है, लेकिन इस बार करीब बीस से पच्चीस दिन मानसून देरी से पहुंचेगा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक जनपद में मानसून अक्सर जून अंतिम सप्ताह तक पहुंचता है। लेकिन इस बार पांच से सात जुलाई को आने की उम्मीद है। तब तक लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिलती नहीं दिख रही है। पारा 40 डिग्री से 42 डिग्री के आसपास रहने की ही उम्मीद जताई गयी है, साथ ही लू का भी प्रकोप कम नहीं होगा।

मुस्लिम धार्मिक नेता ने हिजरत को लेकर के लिए कही ये बड़ी बात

करें बचाव
उधर डॉक्टरों ने भी गर्मी और लू से बचने की सलाह दी है। डाक्टरों के मुताबिक जब जरुरी हो तभी घर से निकलें, शरीर को पूरी तरह ढक ही धूप में जाएं, खाली पेट न रहें,लगातार पानी और नींबू पानी या फिर शिकंजी पीते रहें।

Hindi News / Moradabad / मानसून 2019: पारा 43 के पार, इस तारीख को आपके शहर में होगी झमाझम बारिश !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.