मुरादाबाद

मिशन 2019 को सफल बनाने के लिए रामपुर जिले में भाजपा ने बदला जिलाध्यक्ष, मोहनलाल सैनी को सौंपी कमान

मिशन 2019 की तैयारियों जुटी भाजपा ने कई जिलों में बदले जिलाध्यक्ष।

मुरादाबादJul 29, 2018 / 05:51 pm

Rahul Chauhan

रामपुर। मिशन 2019 को पूरा करने के लिए भाजपा सबसे पहले अपने संगठन को मजबूत करने में लगी है। इसी के चलते शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्य्क्ष डॉ. महेद्रनाथ पांडे ने भाजपा जिला अध्य्क्ष सुरेश गंगवार को हटाकर मोहनलाल सैनी को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इससे पहले मोहनलाल सैनी जिला कमेटी में महामंत्री थे।
यह भी पढ़ें
हिंदूवादी नेता चक्रपाणि ने गौकशी को लेकर दिया बड़ा बयान, मोदी और योगी सरकार पर किया तीखा हमला

आपको बता दें कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा कई जिलों के जिलाध्यक्ष बदले गए हैं। जिलाध्यक्ष बनने के बाद शनिवार को मोहनलाल सैनी रामपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अफसर निष्पक्ष होकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू कराएं। मेरा काम भाजपा संगठन को मजबूत करके यहां से जो भी सांसद का उम्मीदवार घोषित होगा उसे जिताकार संसद भेजना हैंं। इसके लिए अभी तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
अखिलेश से फिर नाराज हुए आजम खान, बुलाने के बाद भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नहीं पहुंचे!

मोहनलाल सैनी का शनिवार को लखनऊ से रामपुर पहुंचते ही जिले की भाजपा इकाई की ओर से जिले के नेता व कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। काफी देर तक यह सिलसिला चलता रहा। मोहनलाल सैनी के नए जिलाध्य्क्ष घोषित होने से जहां भजपाइयों में खुशी की लहर है तो वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष नये जिलाध्य्क्ष को बधाई देने के लिए यहां नहीं दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें-जानिए, किसने कहा- ‘जनता पर थोपे गए मुख्यमंत्री हैं योगी आदित्यनाथ, नहीं समझ पाएंगे लोगों का दर्द’

कौन हैं मोहनलाल सैनी
भाजपा के नव निर्वाचित जिलाध्य्क्ष मोहनलाल सैनी वर्ष 1990 में भाजपा में शामिल हुए। उससे पहले वे तमाम समाजिक संस्थाओं में अपनी सेवाएं देते रहे। मोहनलाल सैनी जिले के सैदनगर ब्लॉक के ग्राम हरेटा के रहने वाले हैं। साधारण परिवार से आने वाले मोहनलाल सैनी का कहना है कि उन्हें अब तक भाजपा में जो भी जिम्मेदारी मिली है उसको उन्होंने बखूबी निभाया है। इससे पहले सैनी एक बार ब्लॉक प्रमुख, दो बार जिला महामंत्री व अब पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हैं।
कौन हैं मोहनलाल सैनी
भाजपा के नव निर्वाचित जिलाध्य्क्ष मोहनलाल सैनी वर्ष 1990 में भाजपा में शामिल हुए। उससे पहले वे तमाम समाजिक संस्थाओं में अपनी सेवाएं देते रहे। मोहनलाल सैनी जिले के सैदनगर ब्लॉक के ग्राम हरेटा के रहने वाले हैं। साधारण परिवार से आने वाले मोहनलाल सैनी का कहना है कि उन्हें अब तक भाजपा में जो भी जिम्मेदारी मिली है उसको उन्होंने बखूबी निभाया है। इससे पहले सैनी एक बार ब्लॉक प्रमुख, दो बार जिला महामंत्री व अब पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हैं।
यह भी देखें-पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी सांसद आपदा पीड़ितों के घर पहुंचे

जब उनसे पुराने जिलाध्यक्ष को हटाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मुझे नहीं मालूम और न ही में खुद जानना चाहता। मुझे पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है बस उसे निभाना चाहता हूं। इसके लिए अभी से प्रयासरत हूं। मेरे जिला अध्य्क्ष बनते ही जिले में कोई गुटबाजी नहीं होगी। एक गांव के गरीब आम आदमी को आज भाजपा ने जिलाध्य्क्ष की जिम्मेदारी दी है। उसके बाद भी अगर यहां गुटबाजी रहती है तो मैं उसे खत्म करूंगा।

Hindi News / Moradabad / मिशन 2019 को सफल बनाने के लिए रामपुर जिले में भाजपा ने बदला जिलाध्यक्ष, मोहनलाल सैनी को सौंपी कमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.