ऐसे हुआ आरोपियों की घिनौनी वारदात का खुलासा
पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि वह बनारस जिले में कपड़ा बेचकर अपने परिवार की जीविका चलते है। वह कुछ दिन पहले ही घर लौटकर आए थे। उसी समय नाबालिग बेटी ने पिता से पेट में दर्द होने की शिकायत की। इस पर वह बेटी को लेकर डाॅक्टर के पास पहुंचे। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि नाबालिग तीन माह की गर्भवती है। यह सुनते ही पिता के पैरों तले जमीन खिंसक गर्इ। वहीं नाबालिग का भी रो रोकर बुरा हाल है। जब पिता ने इसकी वजह पूछी तो बेटी ने अपने साथ दुष्कर्म की वारदात का खुलासा किया।
गर्भवती होने का पता लगने पर पिता को बतार्इ दुष्कर्म की बात
तब पीड़िता ने पिता को बताया कि में शौच के लिए जंगल जा रही थी कि अचानक गांव के ही दो युवक मुझे अगवा करके जंगल मे ले गए। जहां उन्होंने गनप्वाइंट पर लेकर रेप किया।इसके बाद आरोपी यह धमकी देकर चले गए कि अगर इस घटना की जानकारी पुलिस या परिजनों को दी तो हम तुझे ओर तेरे मां बाप को गोली मारकर खत्म कर देंगे। इसी डर से पीड़िता ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की बात किसी को नहीं बताई।
अचानक हाथ में भ्रूण लेकर एसएसपी के सामने पहुंची नाबालिग,फिर बयां किया एेसी दास्तां कि रो पड़ेंगे आप
शिकायत मिलते ही हरकत में आर्इ पुलिस
बहरहाल पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली शाहबाद में केस दर्ज कर लिया है, सीओ मिलक पूरे मामले की जांच कर रहें हैं। वहीं पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वहीं नाबालिग के पिता का आरोप है कि आरोपी अभी भी उसे धमकी दे रहे है।