बुधवार को मुरादाबाद में कर्इ बड़ी परियोजनाआें का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया। इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आैर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा कर्इ भाजपा नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गर्इ। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार देश का सबसे बड़ा सड़क मार्ग बनाने जा रहा है। इसके बाद दिल्ली से मुंबर्इ 1400 किलोमीटर की दूरी महज 12 घंटे में पूरी की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा मंत्री हूं, जो कहता हूं उसे पूरा जरूर करता हूं। मेरे पास पैसे की कमी नहीं है। हमने बिना करप्शन के 10 हजार करोड़ के काम किए हैं। हमारा देश दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बने, हम यही चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने वादा किया था कि हमारी गंगा 100 प्रतिशत शुद्ध होगी। आज हमने इस वादे को पूरा किया है। हम झूठे वादे नहीं करते हैं। हम जलमार्ग का निर्माण कराएंगें। अब सीधा जलमार्ग के माध्यम से पीतल का कारोबार मुरादाबाद से होगा।
इसके बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश शहीदों के परिवार वालों के साथ खड़ा है। हम उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने सड़कों का जाल फैलाने का काम किया है। साथ ही हमने प्रदेश से गुंडों को भगाने का काम भी किया है। इसके बाद उन्होंने अपनी सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनार्इं।