मुरादाबाद

Moradabad: क्वारंटाइन सेंटर में भूखे मजदूरों ने खोया आपा, बोले कोरोना से नहीं भूख से यहां मर जाएंगे

Highlights -लुधियाना से सुल्तानपुर जा रहे थे मजदूर -मजदूरों को रोककर स्कूल में किया गया क्वारंटाइन -खाना न मिलने पर मजदूरों ने किया हंगामा

मुरादाबादMay 03, 2020 / 07:19 pm

jai prakash

,,

मुरादाबाद: आज दोपहर शहर कटघर स्थित एक इंटर कॉलेज में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब यहां क्वारंटाइन किये गए मजदूरों ने खाना न मिलने पर स्थानीय अधिकारियों पर आरोप लगाया। मजदूरों के मुताबिक 24 घंटे होने जा रहे उन्हें बंद कर दिया गया है। लेकिन खाना नहीं दिया गया। मजदूर बोले कोरोना नहीं बल्कि हम सब भूख से जरुर मर जाएंगे। कॉलेज में 200 से ज्यादा मजदूर क्वारंटाइन हैं।

Noida: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 8 नए केस, 167 पहुंची मरीजों की संख्या

200 मजदूर हैं
यहां बता दें कि लॉकडाउन के कारण ज्यादातर प्रवासी मजदूर अपने घर पैदल और साइकिल से जाने को मजबूर हैं। इसी के तहत लुधियाना से सुलतानपुर अपने घर जा रहे 200 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को मुरादाबाद प्रशासन ने कटघर थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कालेज में बनाए गए शेल्टर होम में क्वारंटाइन कर दिया है। प्रवासी मजदूर विशाल ने बताया कि वह साइकिल से लुधियाना से सुलतानपुर अपने घर जा रहा था। जब हम अपने घर जा रहे है तो सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखकर चल रहे थे। इसी दौरान मुरादाबाद के एक ब्रिज पर रोकर उन्हें ट्रक में भरकर यहां छोड़ दिया गया। शनिवार से उन्हें खाने को कुछ नहीं मिला।

Lockdown 3: नेपाल में फंसे मुरादाबाद के मजदूरों ने लगाई सीएम योगी से घर बुलाने की गुहार

होगी जांच
वहीँ इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों के लिए खाने-पीने का पूरा इंतजाम है, किस वजह से देरी हुई इसकी जांच की जायेगी। दोपहर में खाने के पैकेट उपलब्ध करवाए गए हैं।

Hindi News / Moradabad / Moradabad: क्वारंटाइन सेंटर में भूखे मजदूरों ने खोया आपा, बोले कोरोना से नहीं भूख से यहां मर जाएंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.