मुरादाबाद

UP Weather: यूपी में 48 घंटे के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, जानें कड़ाके की ठंड से कब मिलेगी राहत

UP Weather Alert: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे यूपी में सर्दी का सितम जारी रहने का अलर्ट जारी किया है। उत्तर पश्चिमी हवा बर्फबारी वाले पहाड़ों से हो कर मैदानी इलाकों में आने की वजह से बेहद ठंड है।

मुरादाबादJan 02, 2025 / 09:08 pm

Mohd Danish

UP Weather: यूपी में 48 घंटे के लिए मौसम विभाग का अलर्ट..

UP Weather Update: मौसम विभाग ने 3 और 4 जनवरी को यूपी के मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर, संभल और आसपास के जिलों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है। तो वहीं बुधवार को ठंड के कारण बुजुर्गों, बच्चों और पशुओं को ज्यादा परेशानी हुई। कड़ाके की ठंड के कारण लोग अचानक सर्दी-खांसी और अन्य बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है।

जानें कड़ाके की ठंड से कब मिलेगी राहत

नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई है। लगातार ठंडी हवाएं चल रही है। जिस वजह से लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। शीतलहर की वजह से हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है। आलम ये हैं कि लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। साल के पहले दिन मौसम विभाग ने कोल्ड डे अलर्ट जारी किया। फिलहाल सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। गुरुवार को मुरादाबाद-रामपुर समेत कई जिलों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी में 48 घंटे के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, जानें कड़ाके की ठंड से कब मिलेगी राहत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.