बिजनौर। विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा हैं। वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने रैलियां करनी शुरू कर दी हैं। रविवार को लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली होनी हैं, जिसके लिए मायावती ने सूबे के हर विधानसभा से अपने विधायकों और कार्यकर्ताओं को आदेश दिया हैं कि सभा में 5-5 हजार लोग आने चाहिए।
देखें वीडियो…
सूत्रों के मुताबिक विधायक को कम से कम 5 हजार लोगा लाने के आदेश दिए गए हैं। इसी कर्म में शनिवार को बिजनौर जिले कि चांदपुर विधानसभा से बसपा विधायक इकबाल ठेकेदार ने तो पूरी ट्रेन ही किराए पर बुक करा ली है।
जिसमें ट्रेन ही नहीं बल्कि पूरे स्टेशन को भी बसपा के रंग में रंगा गया हैं। ये ट्रेन 2 दिन के लिए रेलवे से किराए पर ली गई हैं। चांदपुर विधानसभा से इस ट्रेन में 6 हजार लोग बसपा कि रैली में जाएंगे, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं लखनऊ में मायावती की बड़ी रैली को लेकर विधायक इकबाल ठेकेदार का कहना हैं कि रविवार को लखनऊ में मान्य कांशीराम जी का दसवां परिनिर्वाण दिवस हैं और कांशीराम जी को श्रद्धांजली दी जाएगी।