बता दें कि थाना कटघर क्षेत्र की पीतल नगरी निवासी निशा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 5 फरवरी 2022 को रामपुर के थाना बिलासपुर के गांव कोठा जहांगीर निवासी लाकेंद्र सिंह उर्फ लक्की से हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से पति और ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे थे। इस बीच उसका पति दुबई चला गया तो ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करने लगे।
कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई। जिसके चलते पीड़िता अपने मायके में आकर रहने लगी। महिला का आरोप है कि बीती 13 जुलाई 2024 को उसके पति लक्की ने अपने भाई प्रमोद को उसके मायके भेजकर उसकी मां से 2 लाख रुपये उधार मंगा लिए, लेकिन बाद में वापस नहीं किए। इसके बावजूद पति व ससुराल वाले उस पर दवाब बनाने लगे कि मायके से 5 लाख रुपये लाकर दे।
यह भी पढ़ें