रंगदारी वसूलने आए 25 हजार के इनामी को पुलिस ने मुठभेड में किया घायल
शव का श्मशान घाट में किया था अंतिम संस्कार
दरअसल पटेलनगर निवासी सुरेश चंद्र गंगवार के साढू का शुक्रवार को निधन हो गया था। उनके शव को परिवार वालों ने मिलक के नया गांव स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया था।पंडित के बताने पर पूरी तरह हिंदू धर्म के अनुसार अंति संस्कार कर चिता जलाकर परिवार चला गया।इसके बाद रविवार को परिवार श्मशान घाट अस्थियां लेने पहुंचे। तो उन्हें अस्थियों के पास कुछ एेसा दिखा की वह हैरान रह गये। वहां पर नमक,नींबू, चीनी,दाल सहित तंत्र-मंत्र का सामान रखा हुआ था।इसे देखते ही गुस्साएें परिजनों ने श्मशान घाट के चपरासी को बुलाया। उन्होंने उससे कड़ी पूछताछ की।
छात्र के साथ पांच दोस्तों ने ही किया सामूहिक कुकर्म, विरोध करने पर प्राइवेट पार्ट…
महिला-पुरुष ने किया था ये काम
यह देखकर हैरान आैर परेशान परिजनों ने मोक्षधाम के चपरासी से कड़ी पूछताछ की। इस पर चपरासी ने बताया कि नगर के एक महिला आैर मंडी समिति के सामने रहने वाले पुरुष ने जलती चिता के पास तंत्र-मंत्र क्रिया की थी। इसके बाद वह यह सामान रखकर चले गये।यह पता लगते ही सुरेश चंद्र गंगवार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।उन्होंने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।