औषधि विभाग की टीम ने दवाओं को जब्त करने के साथ ही दो दवा के नमूने भी जांच के लिए भेजे हैं। कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दे दी है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव बेलवाल ने पूछताछ की तो संचालक अकरम मिले। उनसे पंजीयन के पत्र मांगे गए। पूछताछ करने पर पता चला कि संचालक 12 कक्षा पास है। छजलैट के मुस्तापुर की भूरी और स्वादिकन का प्रसव हो चुका था। इन दोनों महिलाओं को एंबुलेंस से महिला अस्पताल भिजवाया गया। स्टाफ आलम, मुस्कान, अनीस के पास कोई स्टाफ नर्स का प्रशिक्षण नहीं था।
यह भी पढ़ें