यह भी पढ़ें वकील की हत्या से गुस्साएं वकीलों ने काम बंद कर किया प्रदर्शन, डीएम को ज्ञापन सौंपकर की ये मांग
बाजार गयीं थी
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चंदन नगर की रहने वाली इंदु रानी के घर उनकी बेटी शादी होने वाली है। इंदु रानी बेटी की शादी के लिए सदर कोतवाली के बालाजी मंदिर रोड पर एक दुकान से शादी के कार्ड खरीदने आई थी। इससे पहले इंदु रानी ने बैंक से एक लाख की नकदी निकाली थी। इंदु रानी ने एक लाख की नकदी अपनी स्कूटी की डिग्गी में रख दिए थे। थोड़ी देर बाद इंदु रानी को पता चला कि उसकी में रखी नकदी गायब है। स्कूटी से नगदी गायब देख इंदु रानी हैरान रह गई उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से मामले की जानकारी ली।