scriptत्यौहार पर पुलिस अलर्ट थी फिर भी बीच बाजार लुटेरे लूट ले गये मां-बेटी से एक लाख | Looters looted one lakh in mid market with mother and daughter | Patrika News
मुरादाबाद

त्यौहार पर पुलिस अलर्ट थी फिर भी बीच बाजार लुटेरे लूट ले गये मां-बेटी से एक लाख

Highlights

बाजार में गयीं थी खरीदारी करने
अचानक स्कूटी से गायब हो गए एक लाख
पुलिस की सर्तकता धरी रह गयी

मुरादाबादOct 24, 2019 / 07:20 pm

jai prakash

loot_mbd.jpg

मुरादाबाद: सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के साथ एक लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दे डाला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें वकील की हत्या से गुस्साएं वकीलों ने काम बंद कर किया प्रदर्शन, डीएम को ज्ञापन सौंपकर की ये मांग

बाजार गयीं थी

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चंदन नगर की रहने वाली इंदु रानी के घर उनकी बेटी शादी होने वाली है। इंदु रानी बेटी की शादी के लिए सदर कोतवाली के बालाजी मंदिर रोड पर एक दुकान से शादी के कार्ड खरीदने आई थी। इससे पहले इंदु रानी ने बैंक से एक लाख की नकदी निकाली थी। इंदु रानी ने एक लाख की नकदी अपनी स्कूटी की डिग्गी में रख दिए थे। थोड़ी देर बाद इंदु रानी को पता चला कि उसकी में रखी नकदी गायब है। स्कूटी से नगदी गायब देख इंदु रानी हैरान रह गई उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से मामले की जानकारी ली।

Hindi News / Moradabad / त्यौहार पर पुलिस अलर्ट थी फिर भी बीच बाजार लुटेरे लूट ले गये मां-बेटी से एक लाख

ट्रेंडिंग वीडियो