31 जनवरी तक जारी हो चुकी है संशोधित मतदाता सूची डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी कीमत पर नहीं करने दिया जाएगा। चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं। सभी मतदान केन्द्रों और मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान में कहीं कोई दिक्कत न हो इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध रहेगा। उनका कहना है कि 31 जनवरी तक की संशोधित मतदाता सूची जारी हो गई है। 20 मार्च तक मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाया जा सकता है। इसके बाद मतदाता सूची में कोई बदलाव नहीं होगा। ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था व जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर है। लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 1950 की शुरुआत की गई है। इस पर मतदाताओं को यह जानकारी मिल सकेगी कि उनका नाम सूची में है या नहीं।
इस नंबर पर करें शिकायत डीएम राकेश कुमार सिंह का कहना है कि अगर कहीं पर आपको आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुए मिले तो टोल फ्री नंबर 1950 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा सी विजिल ऐप भी आप शिकायत कर सकते हैं। उल्लंघन के फोटो या दो मिनट तक के वीडियो इस ऐप पर अपलोड किए जा सकते हैं। इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
मुरादाबाद लोकसभा कुल मतदाता- 2260096 महिला मतदाता- 974102 पुरुष मतदाता- 1285994 नए मतदाता (महिला)- 60000 नए मतदाता (पुरुष)- 47000