scriptLok Sabha Election 2019: आचार संहिता का उल्‍लंघन होने पर ऐसे करें शिकायत | Lok Sabha Election Moradabad Schedule News In Hindi | Patrika News
मुरादाबाद

Lok Sabha Election 2019: आचार संहिता का उल्‍लंघन होने पर ऐसे करें शिकायत

– मुरादाबाद में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को होगी वोटिंग
– नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है 4 अप्रैल
– 8 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की है अंतिम तारीख

मुरादाबादMar 11, 2019 / 12:23 pm

sharad asthana

Lok Sabha Election

Lok Sabha Election 2019: आचार संहिता का उल्‍लंघन होने पर ऐसे करें शिकायत

मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद आदर्श आचार संहिता भी लग गई। जनपद में तीसरे चरण में वोटिंग होगी। मतलब मुरादाबाद में 23 अप्रैल को मतदान होगा। यहां अधिसूचना 28 मार्च से लागू हो जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। 8 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है। इसके बाद 23 मई को रिजल्‍ट अाएगा।
यह भी पढ़ें

Video: चुनाव के ऐलान से पहले सीएम ने दिया बड़ा तोहफा, इन जिलों में 24 घंटे आएगी बिजली

31 जनवरी तक जारी हो चुकी है संशोधित मतदाता सूची

डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी कीमत पर नहीं करने दिया जाएगा। चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं। सभी मतदान केन्द्रों और मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान में कहीं कोई दिक्कत न हो इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध रहेगा। उनका कहना है क‍ि 31 जनवरी तक की संशोधित मतदाता सूची जारी हो गई है। 20 मार्च तक मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाया जा सकता है। इसके बाद मतदाता सूची में कोई बदलाव नहीं होगा। ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था व जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर है। लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 1950 की शुरुआत की गई है। इस पर मतदाताओं को यह जानकारी मिल सकेगी कि उनका नाम सूची में है या नहीं।
यह भी पढ़ें

गौतमबुद्ध नगर में 11 अप्रैल को होगा पहले चरण में चुनाव, इस दिन से शुरू होगा नामांकन

इस नंबर पर करें शिकायत

डीएम राकेश कुमार सिंह का कहना है क‍ि अगर कहीं पर आपको आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंघन होता हुए मिले तो टोल फ्री नंबर 1950 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा सी विजिल ऐप भी आप शिकायत कर सकते हैं। उल्‍लंघन के फोटो या दो मिनट तक के वीडियो इस ऐप पर अपलोड किए जा सकते हैं। इस पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गुप्‍त रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबरः लोकसभा चुनावों की तारीखों से मुस्लिम धर्मगुरु खफा, बोले- रमजान आैर र्इद के बाद हो चुनाव, देखें वीडियो

मुरादाबाद लोकसभा

कुल मतदाता- 2260096

महिला मतदाता- 974102

पुरुष मतदाता- 1285994

नए मतदाता (महिला)- 60000

नए मतदाता (पुरुष)- 47000

Hindi News / Moradabad / Lok Sabha Election 2019: आचार संहिता का उल्‍लंघन होने पर ऐसे करें शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो