अब मोबाइल मेडिकल वैन से घर बैठे खरीदें दवाइयां, वह भी 30 प्रतिशत का डिस्काउंट के साथ
ये हैं रेड जोन के जिले
रेड जोन में मुरादाबाद, सहारनपुर,गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ,रामपुर, अमरोहा, बिजनौर,मुजफ्फरनगर शामिल हैं। इन जिलों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। लिहाजा यहां अभी कोई छूट देने के मूड में नहीं है सरकार। मुरादाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह के मुताबिक रेड जोन में कोई छूट नहीं है और आज शाम तक नयी गाइड लाइन मिलेगी उसके आधार पर ही आगे काम होगा। फ़िलहाल जिन कार्यों या वाहनों को अभी छूट मिली हुई है उन्हें ही छूट जारी रहेगी। इसके अलावा राज्य सरकार भी अपने स्तर से तय करेगी।
सेना ने कोरोना योद्धाओं के जज्बे को किया सलाम, जीओसी ने कहा- सभी एकजुट होकर इस लड़ाई को जीतें
ऑरेंज जोन के जिले
ऑरेंज जोन में गाजियाबाद, हापुड़, बागपत,संभल, शामली शामिल हैं, यहां भी कुछ शर्तों के साथ सरकार ने छूट का ऐलान किया है। यहां फ़िलहाल सैलून, इलेक्ट्रोनिक शॉप्स इत्यादि दुकानों के साथ ही लोग जरूरत का सामान ऑनलाइन मंगवा सकेंगे जैसे लैपटॉप मोबाइल इत्यादि। यहां कार या कैब में भी सिर्फ दो लोगों को ही छूट होगी। साथ ही हॉस्पिटल सेवा पहले की तरह ही जारी रहेगी और न ही अभी स्कूल-कॉलेज खुल सकेंगे।
गृह मंत्रालय के आदेश के बाद भी इन इलाकों में नहीं मिलेगी छूट, घरों से बाहर निकलने पर खैर नहीं
अभी नहीं मिलेगी राहत
इसके अलावा अभी रेड और ऑरेंज जोन में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। इसके साथ ही एक शहर से दूसरे शहर भी अभी लोग बिना पास के नहीं जा सकेंगे। यही नहीं अब अलग-अलग जोन के हिसाब से कोरोना से निपटने के लिए रणनीति तैयार हो रही है। जिसमें कहां-कहां कमियां मिल रहीं हैं उन्हें सुधारा जा सके और शहर को जल्द ग्रीन जोन में बदला जा सके। फ़िलहाल पूरा वेस्ट यूपी अभी संवेदनशील श्रेणी में है। लिहाजा अभी करीब दो से तीन सप्ताह कड़ाई से लॉक डाउन का पालन कराया जाएगा।