उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामला कांठ नगर का है। यहां के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती शाम बाइक द्वारा अपने मौसेरे भाई के साथ कुछ सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी।
जब वह नगर में ही कुमार पेट्रोल पंप के सामने पहुंची तो आए तीन शोहदों ने युवती के साथ छेड़खानी कर दी। उस पर अश्लील कमेंट भी किया। जिस पर युवती भड़क गई और उसने बाइक से उतरते ही तीनों शोहदों को पकड़ लिया और सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
यह भी पढ़ें