जिले में तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार की रात कांठ और पाकबड़ा क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया। कांठ में चेतरामपुर मार्ग पर तेंदुआ अचानक ठेकेदार की कार के सामने आया गया और बीच सड़क पर कार को रोककर बैठक गया।
यह भी पढ़ें
Leopard In Moradabad: यूपी के मुरादाबाद में तेंदुआ अचानक बीच सड़क पर आकर बैठ गया। घटना मुरादाबाद के कांठ क्षेत्र की है। तेंदुआ अचानक एक ठेकेदार की कार के सामने आया और सड़क पर बैठ गया। इसके अलावा थाना पाकबड़ा के गुरैठा और आसपास के गांवों में भी तेंदुआ देखे जाने की बात ग्रामीणों ने बताई है।
मुरादाबाद•Sep 11, 2024 / 08:07 am•
Mohd Danish
Leopard In Moradabad: मुरादाबाद में बीच सड़क आकर बैठा तेंदुआ
Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में बीच सड़क आकर बैठा तेंदुआ, कार को भी रोका, पाकबड़ा के कई गांवों में डर का माहौल